टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 05 मार्च 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-पटियाला हाउस कोर्ट और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
Nirbhaya Case: निर्भया के दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी
पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों को 20 मार्च 2020 को सुबह 5:30 बजे फांसी का आदेश सुनाया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इससे पहले 04 मार्च 2020 को दोषी पवन की दया याचिका को खारिज कर दी थी. निर्भया की मां ने चौथा डेथ वारंट जारी होने के बाद कहा कि अब चारों दोषियों के सारे कानूनी दांवपेच खत्म हो चुके हैं.
पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया केस में चौथी बार डेथ वॉरंट जारी किया है. पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेन्द्र राणा के समक्ष दिल्ली सरकार की ओर से यह याचिका दायर की गई थी. दिल्ली सरकार ने याचिका में कहा था कि चारों दोषियों के सभी कानूनी विकल्प समाप्त हो चुके हैं.
Cornavarious in Delhi: दिल्ली मेट्रो ने परामर्श किया जारी
दिल्ली मेट्रो ने 04 मार्च 2020 को कहा कि वे कोरोना वायरस के मद्देनजर अपने परिसरों की साफ-सफाई की आवृत्ति बढ़ाएगी. डीएमआरसी ने विषाणु के संबंध में 'क्या करें', 'क्या न करें' का परामर्श जारी किया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस (Corna various) को लेकर चिंतित है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रभाव से निपटने हेतु एक 'राज्य-स्तरीय टास्क फोर्स' का गठन किया गया है.
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी होगी गैरसैंण
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लंबे समय से चले आ रहे कयासों के बीच गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर दिया. गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने से विकास कार्यों को और भी गति मिलेगी.
पहली बार गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग साठ के दशक में उठी थी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने साल 2017 में अपने घोषणापत्र में गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने का वादा किया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने वह वादा निभा दिया है.
ISRO ने अंतिम समय में टाल दी जीसैट-1 की लॉन्चिंग, जानें कारण
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा लॉन्चिंग टालने का मुख्य कारण तकनीकी समस्या बताई जा रही है. इसरो की ओर से कहा गया है कि सैटेलाइट लॉन्चिंग की नई तारीख जल्द ही बताई जाएगी.
इसरो के मुताबिक 2275 किलोग्राम का जीसैट धरती का बहुत जल्दी तस्वीर लेने वाला पर्यवेक्षण उपग्रह है. ये सैटेलाइट 36,000 किलोमीटर की ऊंचाई वाली कक्षा में स्थापित किया जाएगा. ये भारत का पहला उपग्रह है जिसे इतनी ऊंची कक्षा में स्थापित किया जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation