टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 06 नवम्बर 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से -परमाणु पनडुब्बी अरिहंत और भारत और दक्षिण कोरिया शामिल हैं.
परमाणु पनडुब्बी अरिहंत ने पहला गश्ती अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया
भारत की सामरिक परमाणु पनडुब्बी अर्थात् न्यूक्लियर पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत ने 05 नवंबर 2018 को अपना पहला गश्ती अभियान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर न्यूक्लियर पनडुब्बी आईएनएस अरिहन्त के अधिकारियों और कर्मियों से मुलाकात की.
पनडुब्बी अरिहंत के इस अभ्यास से भारत के नाभिकीय त्रिकोण की पूर्ण स्थापना हुई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा इस मौके पर मैं आईएनएस अरिहंत के क्रू और उन सभी को बधाई देता हूं जो उस काम में शामिल रहे हैं जो इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह उपलब्धि भारत को उन गिने-चुने देशों की अग्रिम पंक्ति में खड़ी करती है जो एसएसबीएन को डिज़ाइन करने, उसे बनाने और उसके संचालन करने की क्षमता रखते हैं.
भारत और दक्षिण कोरिया ने 05 नवम्बर 2018 को नई दिल्ली में पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. भारत ने पर्यटन के क्षेत्र में कोरिया गणराज्य के साथ सम्बंध को मजबूत बनाने के लिए कोरिया गणराज्य के संस्कृति, खेल और पर्यटन मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया.
इस समझौता ज्ञापन पर केन्द्रीय पर्यटन मंत्री के जे एलफॉन्स तथा कोरिया के संस्कृति, पर्यटन और खेल मंत्री दो जोंग ह्वान ने हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर भारत और कोरिया के पर्यटन मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित थे. समझौता ज्ञापन में पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत बनाने की दोनों पक्षों की इच्छा व्यक्त की गई है.
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा न्यूट्रिनो प्रयोगशाला का समर्थन किया गया
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने भारत स्थित न्यूट्रीनो वेधशाला को दी जाने वाली पर्यावरण संबंधी मंज़ूरी का सशर्त समर्थन किया है. कुछ समय पूर्व पर्यावरण और वन मंत्रालय की विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति ने इस परियोजना को मंज़ूरी दी थी लेकिन विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति द्वारा दी गई मंज़ूरी को चुनौती दी गई थी.
चुनौती में कहा गया है कि इस परियोजना का आकलन तमिलनाडु के राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण (SEIAA) द्वारा किया जाना चाहिये था जबकि इसका आकलन पर्यावरण और वन मंत्रालय की विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति द्वारा किया गया है.
अमेरिका ने भारत-चीन समेत आठ देशों को ईरान से तेल आयात करने की छूट दी
अमेरिका ने भारत-चीन समेत आठ देशों को ईरान से तेल आयात करने की छूट दे दी है. बाकी छह देश जापान, इटली, ग्रीस, दक्षिण कोरिया, ताईवान और टर्की हैं. यह जानकारी अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने दी. ईरान के पेट्रोलियम और बैंकिंग सेक्टर पर अमेरिकी प्रतिबंध 05 नवम्बर 2018 से लागू हो गए. ये ईरान पर लगे अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंध हैं. उम्मीद है कि इस प्रतिबंध से ईरान सरकार के बर्ताव में बदलाव आएगा.
सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से मिली सूचना के मुताबिक भारत को मई 2019 तक हर महीने 12.5 लाख टन कच्चा तेल ईरान से खरीदना होगा. इस तरह से भारतीय तेल कंपनियां 75 लाख टन अतिरिक्त कच्चा तेल खरीदने का समझौता कर सकेंगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation