टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 08 जून 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से विश्व पर्यावरण दिवस और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
भारत में उद्यमिता को बढ़ावा देगा अटल इनोवेशन मिशन
अटल इनोवेटिव मिशन के तहत इस नई परियोजना में CSIR इनक्यूबेटर्स विश्व स्तर के स्टार्ट अप का समर्थन करने के लिए काम करेंगे. वे नवाचार के नए मॉडल लाने और CSIR नवाचार पार्क स्थापित करने के लिए मिलकर काम करेंगे.
अटल इनोवेशन मिशन देश में अभिनव पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देगा. जिज्ञासा और अटल टिंकरिंग लब्स के बीच गहन सहयोग के माध्यम से पूरे भारत के स्कूलों में समस्या समाधान करने वाले दृष्टिकोण सहित छात्रों को तैयार किया जायेगा.
Richard Dawkins Award से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बने जावेद अख्तर
प्रसिद्ध गीतकार जावेद अख्तर को प्रतिष्ठित 'रिचर्ड डॉकिन्स पुरस्कार’ (Richard Dawkins Award) से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह अवॉर्ड तर्कसंगत विचार, धर्मनिरपेक्षता, मानव विकास और मानवीय मूल्यों को अहमियत देने के चलते मिला है. चाहे सोशल मीडिया हो या विभिन्न शहरों में आयोजित सत्र, अख्तर सीएए और इस्लामोफोबिया जैसे विषयों पर हमेशा मुखर रहे हैं.
जावेद अख्तर इस पुरस्कार को पाने वाले पहले भारतीय हैं. इससे पहले बिल मेहर और क्रिस्टोफर हिचन्स को यह पुरस्कार मिल चुका है. रिचर्ड डॉकिन्स पुरस्कार को साल 2003 से दिया जा रहा है, जो ब्रिटिश विकासवादी जीवविज्ञानी रिचर्ड डॉकिंस के नाम पर है.
ARCI ने कैंसर के इलाज हेतु दुर्लभ धातु आधारित मैग्नेटोकैलोरिक सामग्री का निर्माण किया
एआरसीआई द्वारा विकसित इस मैग्नेटोकैलोरिक वस्तु (ऐसी वस्तु जिसमें एक चुंबकीय क्षेत्र लगाने या हटाने से वस्तु गर्म या ठंडा हो सकती है) का श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में परीक्षण चल रहा है. इस शोध कार्य पर एक शोध पत्र एलायड एंड कंपाउंड पत्रिका में प्रकाशित हो चुका है.
इन समस्याओं को मैग्नेटोकैलोरिक सामग्रियों का इस्तेमाल कर दूर किया जा सकता है क्योंकि यह नियंत्रित ऊष्मा उपलब्ध कराता है. मैग्नेटोकैलोरिक सामग्री चुंबकीय क्षेत्र लागू करने या हटाने पर क्रमश: गर्म होता है या ठंडा होता है. इसके इस्तेमाल का फायदा यह है कि चुंबकीय क्षेत्र हटाते ही इसमें शीतलन का प्रभाव दिखने लगता है.
2020 में दुनिया में सबसे ज्यादा महंगाई पाकिस्तान में: SBP रिपोर्ट
साल 2020 में पाकिस्तानी रुपये में विश्वभर के अन्य देशों की अपेक्षा सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. कोरोना संकट (कोविड-19) के बीच पाकिस्तान में आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छूने लगे हैं. विश्वभर में सबसे ज्यादा महंगाई पाकिस्तान में दर्ज की गई है. यह खुलासा पाकिस्तान स्टेट बैंक ने किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, निजी कंपनियों ने महंगा कर्ज लेना बंद कर दिया, जिससे औद्योगिक विकास एवं सेवाएं प्रभावित हुईं. कोरोना संकट के चलते मांग में जब कमी की वजह से मुद्रास्फीति नीचे आई तो एसबीपी को ब्याज दरों में केवल तीन महीनों के भीतर 5.25 फीसदी की कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation