टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 09 जून 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से बिजली मंत्रालय और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
Adani Green Energy को मिला विश्व का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट बनाने का ठेका, जानें विस्तार से
कंपनी के बयान के मुताबिक, 'अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसीसीआई) से अपनी तरह की पहली विनिर्माण सहित सौर परियोजना हासिल की है. इसके तहत गौतम अडानी की कंपनी 8,000 मेगावॉट का सोलर पावर प्लांट तैयार करेगी और 2,000 मेगावाट की एक घरेलू सौर पैनल विनिर्माण क्षमता स्थापित करेगी.
कंपनी इसमें लगभग 6 अरब डॉलर के कुल निवेश करेगी. अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बताया कि ठेके के तहत वह आठ गीगावॉट की सौर परियोजना का विकास करेगी और साथ ही दो गीगावॉट के अतिरिक्त सौलर सेल और माड्यूल विनिर्माण क्षमता की स्थापना भी की जाएगी.
भारत और डेनमार्क के बीच बिजली क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता
बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शुरुआती समझौते के बाद एक संयुक्त कार्यकारी समूह का गठन किया जाएगा जो एमओयू पर आगे काम करेगा. बयान के अनुसार बिजली मंत्रालय और डेनमार्क के ऊर्जा, उपयोगी सेवाओं और जलवायु मामलों के मंत्रालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर 05 जून 2020 को किये गये.
भारत और डेनमार्क ने आपस में जुड़ी दुनिया के समक्ष मौजूद कोविड-19 के खतरे पर हाल ही में चर्चा की और चिकित्सा अनुसंधान, परीक्षण किट तथा टीके के विकास पर सूचनाओं के आदान-प्रदान के माध्यम से इस महामारी का मिलकर मुकाबला करने का निश्चय किया.
08 देशों के कानूनविदों ने चीन के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय संसदीय गठबंधन बनाया
इस गठबंधन का उद्देश्य वैश्विक व्यापार, मानव अधिकारों और सुरक्षा के लिए चीन से बढ़ते खतरे का मुकाबला करना है. चीन का मुकाबला करने के लिए इस तरह का अंतर्राष्ट्रीय संसदीय गठबंधन अपने-आप में पहला है. इसमें यूरोप, ब्रिटेन, संयुक्त राज्य अमेरिका और कुछ अन्य देशों के 18 संसद सदस्य (सांसद) शामिल हैं.
इस गठबंधन के गठन की घोषणा करते हुए, अमेरिकी सीनेटर मार्को रूबियो ने एक वीडियो संदेश में यह कहा है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के शासन में चीन एक वैश्विक चुनौती बनता जा रहा है. IPAC गठबंधन का यह मानना है कि चीन का आर्थिक उत्थान व्यवस्थित रूप से वैश्विक, नियम-आधारित व्यवस्था पर गंभीर दबाव डाल रहा है.
Surya Grahan 2020: कब है सूर्य ग्रहण, जानिये तारीख-समय और कहां दिखाई देगा
इस बार सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) कोरोना काल (Covid-19) में पड़ रहा है. इस बार 21 जून को लगने जा रहा सूर्यग्रहण का नजारा काफी साल बाद दिखेगा. इस ग्रहण के दौरान वलयाकार (एन्यूलर) स्थिति की अवधि 30 सेकेंड तक ही रहने के कारण सौर वैज्ञानिक इसे दुर्लभ सूर्यग्रहण मान रहे हैं. तब सूर्य एक छल्ले की तरह नजर आएगा.
21 जून को पड़ने वाले इस वार्षिक सूर्य ग्रहण को अफ्रीका के कई हिस्सों में देखा जा सकेगा. अफ्रीका में ये सेंट्रल रिपब्लिक, कांगो और इथोपिया में देखा जा सकेगा. इसके अतिरिक्त यह सूर्य ग्रहण पाकिस्तान के दक्षिण भाग में, उत्तरी भारत और चीन में देखा जा सकेगा. जब भी सूर्य ग्रहण लगे तो इसे सीधे यानी कि नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation