टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 10 अगस्त 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से भारतीय नौसेना और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने अंडमान निकोबार केबल संचार सुविधा का उद्घाटन किया, जानें इसके बारे में सबकुछ
प्रधानमंत्री ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर, पोर्ट ब्लेयर से लिटिल अंडमान और पोर्ट ब्लेयर से स्वराज द्वीप तक, अंडमान निकोबार के एक बड़े हिस्से में ये सेवा आज से शुरु हो चुकी है. इस केबल के लगने के बाद यहां हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी होगी, जिससे व्यापार और पयर्टन को बढ़ावा मिलेगा.
इस परियोजना की शुरूआत होने से अंडमान निकोबार द्वीप समूह में मोबाइल, ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन दूरसंचार सेवाएं बेहतर और भरोसेमंद होंगी. इसके साथ ही इंटरनेट कनेक्टिविटी में बहुत बड़ा सुधार हो जाएगा. ये सेवाएं देश के अन्य भागों की तरह ही होंगी. इससे वहां 4G सेवाएं भी दुरुस्त होंगी.
भारत ने 'मेक इन इंडिया' के तहत 101 रक्षा वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगाया
रक्षा मंत्री के अनुसार, इस कदम से घरेलू उद्योग को अगले छह से सात वर्षों के भीतर 4 लाख करोड़ रुपये के अनुबंध प्राप्त होंगे क्योंकि यह प्रतिबंध वर्ष 2020 से वर्ष 2024 के दौरान विभिन्न चरणों में लागू किया जाएगा. भारतीय सेना और वायु सेना के लिए लगभग 1,30,000 करोड़ रुपये की वस्तुओं का अनुमान लगाया गया है.
भारतीय नौसेना द्वारा भी पनडुब्बियों के लिए दिसंबर 2021 की सांकेतिक प्रतिबंध तिथि निर्धारित करने के साथ मांग रखने की संभावना है, जिसमें से लगभग छह के लिए अनुबंध होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिनकी अनुमानित लागत लगभग 42,000 करोड़ रुपये है.
प्रधानमंत्री 15 अगस्त को आत्मनिर्भर भारत के लिए नई रूपरेखा पेश करेंगे: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार के विभिन्न विभाग और मंत्रालय आत्मनिर्भर भारत की प्रधानमंत्री मोदी की पहल के प्रति गंभीरता से काम कर रहे हैं. यह स्वदेशी पर महात्मा गांधी के जोर को एक नया आयाम देने की कोशिश है.
रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार के विभिन्न विभाग एवं मंत्रालय आत्मनिर्भर भारत की इस पहल पर गंभीरता से काम कर रहे हैं और यह स्वदेशी पर महात्मा गांधी के जोर को एक नया आयाम देने की कोशिश है. रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने भारत के आत्म सम्मान एवं संप्रभुता को किसी भी कीमत पर कोई नुकसान नहीं पहुंचने दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च की 1 लाख करोड़ की वित्तपोषण सुविधा, पीएम किसान निधि की छठी किस्त जारी
प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान निधि योजना (PM Kisan Nidhi Scheme) के तहत धन की छठी किस्त जारी की. केंद्र सरकार ने कोरोना के कहर के बीच किसानों को बड़ी राहत दी है. प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लिया. केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा शुरू कर किसानों को राहत दी है.
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए कहा कि मुझे 8 करोड़ किसान परिवारों के खाते में, पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में 17 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करते हुए बेहद संतोष हो रहा है. पीएम ने कहा कि मुझे संतोष इस बात का है कि इस योजना का जो लक्ष्य था, वो हासिल हो रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation