टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 10 फरवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-पुलेला गोपीचंद और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
आईओसी ने पुलेला गोपीचंद को दिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
यह पुरस्कार पुलेला गोपीचंद को देश में खेल को लेकर बेहतरीन काम करने के लिए दिया गया है.पुलेला गोपीचंद को पुरस्कार के पुरुष वर्ग में ‘आनरेबल मेंशन’ से नवाजा गया है. वे प्रतिष्ठित सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं.
पुलेला गोपीचंद का जन्म 16 नवंबर 1973 को आन्ध्र प्रदेश में हुआ था. उन्हें साल 2001 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. गोपीचंद को द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
भारतीय मूल के वैज्ञानिक एस.एस. वासन की अगुआई में बन रहा कोरोना वायरस से लड़ने हेतु वैक्सीन
इस वायरस का परिक्षण ऑस्ट्रेलिया के पशु स्वास्थ्य प्रयोगशाला (एएएचएल) की हाई सेक्योरिटी लैब में चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में इसके मरीजों की पुष्टि हुई है. अब तक 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 30 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं.
इस रिसर्च का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस को ठीक से समझना है कि ये किस तरह विकसित होता है और किस तरह सांस की नली पर असर डालता है. कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया अलर्ट पर है. कई देशों ने चीन के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं.
Supreme Court का SC/ST एक्ट पर बड़ा फैसला, बिना जांच गिरफ्तारी संभव
सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले SC/ST संशोधन अधिनियम 2018 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला SC/ST संशोधन अधिनियम 2018 को चुनौती देने वाली जनहित याचिकाओं पर आया है.
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस रविंद्र भट ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को साथी नागरिकों के साथ समान व्यवहार करने और भाईचारे की अवधारणा को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. इस एक्ट के तहत इन लोगों को समाज में एक समान दर्जा दिलाने हेतु कई प्रावधान किए गए और इनकी हर संभव सहयता के लिए जरूरी उपाय किए गए.
एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान आज से शुरू: जानें इसके बारे में सबकुछ
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देश की जनता के बीच भावनात्मक एकता के परम्परागत ताने-बाने को और मजबूत बनाना है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के 36 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की समृद्ध संस्कृति तथा विरासत, खान-पान, हस्तकलाओं और रीति-रीवाजों को प्रदर्शित करना है.
‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’, एक प्रभावशाली योजना है. यह योजना भारत सरकार द्वारा शुरु की गयी हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य मौजूदा सांस्कृतिक संबंधों के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में एकता को बढ़ावा देना हैं.
Oscars 2020: विजेताओं की पूरी सूची यहां देखें
ब्रैड पिट को फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला. इस फिल्म ने प्रोडक्शन डिजाइन का भी खिताब अपने नाम किया. फिल्म 1917 को बेस्ट विजुअल इफेक्ट कैटेगरी में ऑस्कर से नवाजा गया है.
दक्षिण कोरियाई फिल्म 'पैरासाइट' को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर मिला है. अमेरिका की अकेडेमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज़ द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation