टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 11 फरवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-पुलेला गोपीचंद और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
Supreme Court का SC/ST एक्ट पर बड़ा फैसला, बिना जांच गिरफ्तारी संभव
सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला एससी-एसटी संशोधन अधिनियम 2018 को चुनौती देने वाली जनहित याचिकाओं पर आया है. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार यदि किसी के खिलाफ इस कानून के अंतर्गत केस दर्ज होता है, तो बगैर जांच के उसकी गिरफ्तारी होगी.
अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के लोगों पर होने वाले अत्याचार तथा उनके साथ होनेवाले भेदभाव को रोकने के उद्देश्य से ये अधिनियम लाया गया था. संशोधित कानून के तहत एससी-एसटी अत्याचार निरोधक कानून में धारा 18 (ए) जोड़ी गई.
Corona virus क्या है? कोरोना वायरस से चीन की अर्थव्यवस्था को लगा बड़ा झटका
चीन में कोरोना वायरस (Corona virus) थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हाल ही में एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार मौत का आंकड़ा अब 1,000 पार कर चुका हैं. इस वायरस से लगभग 42,600 लोग प्रभावित हुए हैं. कई देशों ने अपने नागरिकों को चीन न जाने की सलाह दी है.
वायरस के खिलाफ टीका विकसित करने का निरंतर प्रयास चल रहा है. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है. भारत सरकार ने भी इसे लेकर एक एडवाइजरी जारी की है.
दिल्ली चुनाव रिजल्ट २०२०: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से चुनाव जीते
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से चुनाव जीत लिया है. शुरुआती दौड़ में भाजपा यहां बढ़त बना रही थी, लेकिन अंत में मनीष सिसोदिया ने जीत हासिल कर ली. तिलकनगर सीट से आप के जरनैल सिंह जीते हैं.
दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं. इस चुनाव में कुल 672 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बार विधानसभा चुनाव में 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो पिछले दो विधानसभा चुनावों के मुकाबले कम है.
आईओसी ने पुलेला गोपीचंद को दिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
पुलेला गोपीचंद का भारतीय बैडमिंटन के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है और उनके मार्गदर्शन में लगातार सीखते आ रहे हैं. आईओसी कोच ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ विश्वभर के कोचों की उत्कृष्ट उपलब्धियों को पहचानने में योगदान देता है, जिन्होंने ओलंपिक खेलों में खिलाड़ियों को विकसित करने तथा प्रोत्साहित करने हेतु काम किया है.
पुलेला गोपीचंद ने साल 1991 में इंटरनेशनल बैडमिंटन में अपनी शुरुआत की जब उन्हें मलेशिया के खिलाफ खेलने हेतु चुना गया था. वे वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के मुख्य राष्ट्रीय कोच हैं. उन्हें साल 2001 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation