टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 11 फरवरी 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन-2021 और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2021 का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए इस सम्मेलन में कहा कि जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने का रास्ता जलवायु न्याय से होकर गुजरता है. इसमें कहा गया है कि कार्यक्रम का विषय 'सबके लिए सुरक्षित और संरक्षित पर्यावरण और हमारा साझा भविष्य' है.
नई दिल्ली स्थित द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीटयूट (टेरी) की ओर से आयोजित यह 20वां शिखर सम्मेलन है. बयान के मुताबिक इस शिखर सम्मेलन को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है.
तुर्की ने किया स्पेस प्रोग्राम का घोषणा, साल 2023 में चंद्रमा पर पहुंचने का लक्ष्य
राष्ट्रपति एर्दोगन ने बताया कि उनकी योजना साल 2023 में देश के गणराज्य बनने के 100 साल पूरे होने के अवसर पर चांद पर पहुंचने की है. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में चंद्र मिशन ‘अंतरराष्ट्रीय सहयोग से होगा’ जबकि दूसरे चरण में तुर्की के रॉकेट का इस्तेमाल किया जाएगा.’
तुर्की ने अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए साल 2018 में तुर्की अंतरिक्ष एजेंसी की स्थापना की. अंतरिक्ष कार्यक्रम से शोधकर्ताओं को रोजगार मिलेगा. राष्ट्रपति एर्दोगन ने इस बात कि जानकारी नहीं दी है कि अंतरिक्ष कार्यक्रम को लेकर तुर्की अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की योजना कैसे बना रहा है.
सीमा पर तनाव के बीच भारत और चीन ने UNSC के एजेंडे पर की बातचीत
इस बैठक के दौरान, विदेश मंत्रालय की ओर से जारी की गई एक विज्ञप्ति के अनुसार, चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चीन के विदेश मामलों के मंत्रालय, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और सम्मेलनों के महानिदेशक, यांग ताओ ने किया. भारत ने फरवरी, 2021 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्य के तौर पर अपना दो साल का कार्यकाल शुरू किया था.
भारत और चीन के बीच अप्रैल-मई 2020 से वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास गतिरोध चल रहा है. जब चीन ने उस दौरान LAC पर बड़े पैमाने पर अपनी सैन्य ताकत बढ़ानी शुरू कर दी थी. भारत ने तब अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.
Oscars 2021: ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई लघु फिल्म बिट्टू, जानें विस्तार से
लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में फिल्म बिट्टू को शॉर्टलिस्ट किया गया है. फिल्म को टॉप 10 में जगह मिली है. वहीं, फीचर फिल्म फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में भारत की आधिकारिक फिल्म जल्लीकट्टू को निराशा हाथ लगी है. इस श्रेणी में नामांकन के लिए 93 देशों की फिल्मों को योग्य पाया गया था.
बिट्टू की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. इसमें दो लड़कियों के बीच दोस्ती को दिखाया गया है. एकेडमी अवार्ड के लिए अंतिम नामांकन की घोषणा 15 मार्च को की जाएगी. ‘जल्लीकट्टू’ के दौड़ से बाहर होने के साथ भारत के लिए इस श्रेणी में एक बार फिर रास्ता बंद हो गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation