टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 12 जनवरी 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय युवा दिवस और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
National Youth Day 2021: जानें क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय युवा दिवस
राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को मनाने के लिये वर्ष 1984 में भारतीय सरकार द्वारा घोषणा की गयी थी. इसे मनाने का मुख्य लक्ष्य भारत के युवाओं के बीच स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों के महत्व को फैलाना है.
इस दिवस का उद्देश्य विवेकानंद की शिक्षाओं एवं आदर्शों को भारतीय युवाओं के लिए रोल मॉडल के रूप में पेश किया जाना है. इस वर्ष स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 12 जनवरी से 19 जनवरी तक विभिन्न जिलों में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के कार्यक्रम मनाया जायेगा.
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने सागर अन्वेषिका तटीय अनुसंधान पोत राष्ट्र को किया समर्पित
इस पोत में उन्नत वैज्ञानिक और नवीनतम नेवीगेशन उपकरण हैं, जिनसे समुद्री वातावरण के डेटा का संकलन किया जा सकेगा. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत उन तीन राष्ट्रों में शामिल हो गया है, जिन्होंने समुद्र की गहराई में संसाधनों का पता लगाने के लिए प्रौद्योगिकियों को विकसित किया है.
केंद्रीय मंत्री ने हर्षवर्धन ने सीएसआईआर-सीएलआरआई में अपने संबोधन में कहा कि देश इस मुश्किल काल में कोविड टेस्टिंग किट, वेंटिलेटर, पीपीई किट, एन-95 मास्क आदि के विनिर्माण में आत्मनिर्भर बना है, जबकि कोविड महामारी के शुरूआती दौर में इनका आयात किया जाता था.
प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 के टीकाकरण पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की
इस बैठक में केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. बैठक में प्रधानमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि वैक्सीन अभियान के लिए सभी राज्यों ने अच्छी तैयारी कर ली है और इस दौरान राज्यों से भी अच्छे सुझाव मिले हैं. साथ ही यह भी खुलासा हुआ है कि कोविशील्ड वैक्सीन के कीमत 200 रुपए होगी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के नौ राज्यों में बर्ड फ्लू की भी पुष्टि हुई है. इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार भी योजना तैयार कर रहा है. इसमें राज्य सरकारों के साथ निरंतर संपर्क साधा जा रहा है. गौरतलब है कि16 जनवरी से देश में टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा.
भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, इन मार्गों पर 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें
रेलवे ने स्वर्णिम चतुर्भुज-स्वर्ण विकर्ण रूट पर ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे करने में सफलता हासिल की है. 1,612 किलोमीटर के इस रूट में से 1,280 किलोमीटर के बीच ट्रेनें अब इसी रफ्तार से दौड़ेंगी. रेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विजयवाड़ा-दुव्वाड़ा खंड को छोड़कर यह पूरा रूट दक्षिण मध्य रेलवे में पड़ता है.
इस दौरान दौरान इन खंडों में अड़चनों को हटाकर ट्रैक और उसके बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का कार्य किया, जिससे बढ़ी हुई गति सीमा को प्राप्त किया जा सकता है. इसमें 260 मीटर लंबी वेल्डेड रेल पटरिया बिछाने, और विभिन्न स्थानों पर घुमाव व चढ़ाई वाली पटरियों को सुधारा गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation