टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 12 मार्च 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020: लेह में आयोजित होगा छठा योग दिवस
यह कार्यक्रम इस बार अद्वितीय और अलग होगा क्योंकि योग के लिए इतनी बड़ी संख्या में पहली बार लेह जैसे ऊंचाई वाले स्थान पर इसका आयोजन होगा. प्रधानमंत्री मोदी योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सामान्य योग अभ्यास क्रम पर आधारित योग आसन का प्रदर्शन करेंगे.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी सामान्य रूप से 3 से 4 महीने पहले शुरू हो जाती है. योग दिवस प्रत्येक साल 21 जून को देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मनाया जाता है. पिछले साल, योग दिवस कार्यक्रम रांची में आयोजित किया गया था.
भारत पहली बार वैश्विक हथियार निर्यातकों की सूची में हुआ शामिल, जानिए विस्तार से
हथियारों की खरीद बिक्री पर शोध करने वाले संस्थान का कहना है कि अमेरिका ने पिछले पांच सालों में विश्वभर में एक तिहाई हथियार बेचे हैं. भारत द्वारा अमेरिका से हथियारों के आयात में पिछले पांच सालों में भारी गिरावट आयी है. आंकड़ों के मुताबिक अब रूस भारत को 56 प्रतिशत हथियारों का निर्यात करता है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रांसीसी हथियारों का निर्यात पांच वर्षों में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. हालांकि आंकड़े यह भी बताते हैं कि सऊदी अरब के बाद भारत अभी भी हथियारों का दूसरा सबसे आयातक बना हुआ है.
WHO ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया
डब्ल्यूएचओ ने हाल ही में घोषणा की कि वैश्विक कोरोना वायरस संकट अब एक महामारी है. डब्ल्यूएचओ कोरोना वायरस के प्रकोप के फैलने और गंभीरता के खतरनाक स्तरों से गहराई से चिंतित है. विश्वभर में अब तक कोरोना वायरस से 4000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.
भारत ने हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से 15 अप्रैल 2020 तक सभी पर्यटन वीजा निलंबित कर दिए हैं. कोरोना वायरस भारत में तेजी से पैर पसार रहा है. देश में संक्रमित मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रहा है.
वसीम जाफर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास
वसीम जाफर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. वे रणजी ट्रॉफी में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्हें घरेलू क्रिकेट के सचिन तेंदुलकर के रूप में जाना जाता है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड बनाए हैं.
वसीम जाफर ने साल 1996-97 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने साल 2008 तक कुल 31 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें 34.10 के औसत से 1944 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation