टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 14 अप्रैल 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से आर्थिक विकास दर और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2021 में भारत के धीमे आर्थिक विकास का अनुमान लगाया
विश्व बैंक की इस रिपोर्ट के अनुसार, इस कोविड - 19 महामारी का प्रकोप ऐसे समय पर हुआ जब भारत की अर्थव्यवस्था में पहले से ही वित्तीय क्षेत्र की कमजोरियों के कारण धीमी गति से विकास हो रहा था. भारत द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ बरती जाने वाली सावधानियों के परिणामस्वरूप भी वित्त वर्ष 2021 में विकास में तेज़ी से कमी आयेगी.
विश्व बैंक की इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 1 प्रतिशत से कुछ अधिक राशि को उन सभी कार्यक्रमों के लिए अलग कर दिया है, जिनके तहत बेरोजगारों को मुआवजा देने के साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र के खर्च, मुफ्त भोजन, ब्याज मुक्त ऋण, और नकदी के अंतरण की व्यवस्था भी की जायेगी.
तेल उत्पादन पर हुआ बड़ा समझौता, ऊर्जा क्षेत्र में हजारों नौकरियां बचेंगी
यह समझौता अगले महीने एक मई से प्रभावी होगा. इस समझौते के तहत वे कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण मांग में आई कमी के मद्देनज़र उत्पादन में प्रतिदिन 97 लाख बैरल की कटौती करने पर राज़ी हुए हैं. यह एक बार में की गई इतिहास में सबसे बड़ी कटौती है. 12 अप्रैल 2020 को इस समझौते पर एक वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए सहमति बनी.
विश्वभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण तीन अरब आबादी घरों में बंद है और इस वजह से तेल की मांग में एक तिहाई की कमी आई है. ओपेक प्लस इस उत्पादन में कटौती को लेकर तैयार नहीं था इसलिए अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेल की क़ीमत पिछले 18 साल बाद सबसे निचले स्तर पर आ गई थी.
प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी घोषणा: भारत में 3 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन, और सख्त होंगे नियम
कोरोना संकट और लॉकडाउन के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल 2020 को देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश में 3 मई तक लॉकडाइन जारी किया जाएगा. अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी.
प्रधानमंत्री ने हाल ही में देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी. प्रधानमंत्री ने बैठक में मुख्यमंत्रियों से कहा कि ‘‘जान है तो जहान है. जब मैंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था, तो शुरुआत में इस पर जोर दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत जरूरी है.
जानें किन 7 बातों के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने मांगा जनता का साथ, पढ़ें विस्तार से
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल 2020 को कोरोना वायरस को फैलने से रोकने हेतु लागू देशव्यापी लॉकडाउन को 03 मई तक बढ़ाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस महामारी को परास्त करने के लिये यह कदम जरूरी है.
प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि इस दौरान 20 अप्रैल के बाद कुछ जगहों पर पाबंदी में कुछ ढील देने पर विचार किया जा सकेगा. पीएम मोदी ने कहा कि हम कोरोना वायरस से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में कामयाब रहे. पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने समय रहते जो कदम उठाए, वे कोरोना से जंग में काफी महत्वपूर्ण रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation