टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 14 नवम्बर 2018

Nov 14, 2018, 17:40 IST

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 14 नवम्बर 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से - LEAP कार्यक्रम और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन रिपोर्ट शामिल हैं.

Top Current Affairs in hindi
Top Current Affairs in hindi

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 14 नवम्बर 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से - LEAP कार्यक्रम और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन रिपोर्ट शामिल हैं.

भारत और इंडोनेशिया के मध्य संयुक्त नौसेनिक अभ्यास आरंभ

भारत और इंडोनेशिया के मध्य पहला दिवपक्षीय नौसौनिक अभ्यास ‘समुद्र शक्ति’ इंडोनेशिया के द्वीप सुराबाया पर आरंभ किया गया. यह नौसेनिक अभ्यास 12 नवम्बर 2018 से शुरू हुआ है जो 18 नवम्बर तक चलेगा.

यह माना जा रहा है कि इस संयुक्त अभ्यास से भारत और इंडोनेशिया के बीच नौसैनिक सहयोग का एक नया दौर शुरु होगा. इस संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य आपसी रिश्तों को विस्तार देना, समुद्री सहयोग को गहरा करना औऱ एक-दूसरे की श्रेष्ठ प्रथाओं को अपनाना है.


मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने LEAP और ARPIT कार्यक्रम लॉन्च किये


मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु अर्पित (एन्युअल रिफ्रेशर प्रोग्राम इन टीचिंग) और लीप (लीडरशिप फार ऐकेडमिशियन्स प्रोग्राम) नाम से दो नए प्रोग्राम लॉन्च किये हैं. राज्य मानव संसाधन विकास मंत्री सत्यपाल सिंह ने इन दोनों कार्यक्रमों को लॉन्च किया.

इसके तहत उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को उनके विषयों से संबंधित नई जानकारियों से अपडेट किया जाएगा. साथ ही लीडरशिप की प्रतिभा भी विकसित की जाएगी. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल पर तैयार किए गए इस प्रशिक्षण प्रोग्राम में विश्वविद्यालय के कुलपतियों से लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों के निदेशक और शिक्षकों को शामिल किया गया है. मौजूदा समय में देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों में करीब 15 लाख शिक्षक पढ़ा रहे है.


फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक एवं सीईओ बिन्नी बंसल ने इस्तीफ़ा दिया

भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के सीईओ बिन्नी बंसल ने 13 नवम्बर 2018 को आरोपों के कारण अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी का वॉलमार्ट की ओर से अधिग्रहण किए जाने के महज 6 महीने बाद यह घटनाक्रम हुआ है.

बिन्नी बंसल ने अपने पुराने मित्र सचिन बंसल के साथ मिलकर फ्लिपकार्ट की स्थापना की थी, लेकिन सचिन ने कंपनी के बिकने के समय ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बिन्नी बंसल इस्तीफे के बाद कंपनी के बोर्ड में बरकरार रहेंगे या नहीं. एक वेबसाइट की रिपोर्ट में कहा गया, 'गंभीर निजी दुर्व्यवहार के आरोपों के बाद फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट की ओर से की गई स्वतंत्र जांच के बाद बिन्नी ने यह फैसला लिया है.'


भारत के 70% युवाओं की कौशल विकास योजनाओं में गहन रुचि: रिपोर्ट

हाल ही में ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) तथा वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) ने ‘यंग इंडिया एंड वर्क’ नामक एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत के 76 प्रतिशत युवा सरकार द्वारा चलाई जा रही युवा कौशल विकास योजनाओं में गहरी रुचि रखते हैं, जबकि 70 प्रतिशत युवाओं को इन सरकारी कौशल विकास योजनाओं का सटीक ज्ञान नहीं है.

ओआरएफ तथा डब्ल्यूईएफ द्वारा किये गये इस अध्ययन में युवाओं का रोज़गार प्राप्ति के प्रति रुख पता लगाया गया. इस सर्वेक्षण में भारत के 15 से 30 वर्ष के 5,764 युवाओं को शामिल किया गया था. सर्वेक्षण में पता चला है कि लगभग तीन-चौथाई युवाओं ने कौशल विकास कार्यक्रम में कभी नामांकन नहीं कराया है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News