टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 16 अप्रैल 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से ‘गगनयान’ मिशन और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
केंद्र सरकार का फैसला, अब मुंबई के हाफकिन इंस्टीट्यूट में बनेगी Covaxin
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अधिकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पहले केंद्र से अनुरोध किया था कि वह हाफकिन इंस्टीट्यूट को कोवैक्सीन का उत्पादन करने की अनुमति दे. वर्तमान में इसका निर्माण हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कर रहा है.
बता दें कि हाफकिन राज्य सरकार के स्वामित्व वाला एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है. हाफकिन ने इससे पहले भी कई तरह के टीके विकसित किए हैं जिनमें एंटी-रेबीज सीरम, एंटी-वेनम सीरम, ओरल पोलियो वैक्सीन आदि प्रमुख हैं.
भारत और फ्रांस ने ‘गगनयान’ मिशन में सहयोग हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए
फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि समझौते के तहत सीएनईएस भारत के ‘फ्लाइट फिजीशियन’ और सीएपीसीओएम मिशन नियंत्रण टीमों को सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण एप्लीकेशन्स के विकास के लिए फ्रांस में सीएडीएमओएस केंद्र में तथा अंतरिक्ष अभियानों के लिए सीएनईएस के ताउलेस अंतरिक्ष केंद्र में तथा जर्मनी के कोलोग्ने स्थित यूरोपीय अंतरिक्षयात्री केंद्र (ईएसी) में प्रशिक्षण देगा.
‘गगनयान’ मिशन के तहत 2022 में भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारतीय भूमि से अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने की योजना है. हालांकि, कोविड-19 महामारी की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण मिशन में विलंब हो चुका है.
केंद्र सरकार का फैसला, ताज महल समेत सभी स्मारक 15 मई तक बंद
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार, तेजी से बिगड़ती कोविड-19 स्थिति के कारण भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के तहत सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों/स्थलों और संग्रहालयों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया गया है और यह प्रतिबंध 15 मई 2021 तक या अगले आदेशों तक जारी रहेगा.
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि देश में कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. इस कारण स्मारकों और संग्रहालयों को 15 मई तक बंद करना पड़ा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों से आग्रह है कि बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें. सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें और मास्क जरूर लगाएं.
केंद्र सरकार ने OCI कार्ड के दोबारा जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाया, जानिए विस्तार से
यह फैसला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर लिया गया है. ओसीआई को अब बार-बार अपना दस्तावेज जारी करवाने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी. अभी तक 20 साल की उम्र होने तक नया पासपोर्ट जारी कराते समय हर बार फिर से ओसीआई कार्ड जारी किया जाता था.
बयान में कहा गया कि प्रक्रिया को सरल करने और ओसीआई कार्ड फिर जारी कराने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर यह फैसला किया गया है. बयान के मुताबिक ओसीआई कार्ड अनिवासी भारतीयों के बीच लोकप्रिय होगा और भारतीय मूल के नागरिक या अनिवासी भारतीय सुगमता से देश आ सकेंगे और जब तक चाहे रह सकेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation