टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 17 जुलाई 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से ब्रह्मोस मिसाइल और पौधागिरी अभियान शामिल है.
राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए चार सदस्यों को मनोनीत किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 14 जुलाई 2018 को राकेश सिन्हा, सोनल मानसिंह, रघुनाथ महापात्र और राम सकल सिंह को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है.
संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए और प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने इन चार लोगों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. इन चार नामांकनों से पहले, राज्यसभा में आठ नामांकित सदस्य थे.
ब्रह्मोस मिसाइल का ख़राब मौसम में भी सफल परीक्षण किया गया
सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस का 16 जुलाई 2018 को सफल परीक्षण किया गया. यह परीक्षण ओडिशा से किया गया. इस परीक्षण की ख़ास बात यह रही कि मिसाइल का परीक्षण खराब मौसम में किया गया.
युद्ध के दौरान के हालातों को देखते हुए खराब मौसम में मिसाइल का परीक्षण किया गया है. सुपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर किया गया. बालासोरी ओडिशा के चांदीपुर टेस्टक रेंज पैड नंबर 3 से मिसाइल को छोड़ा गया था. ब्रह्मोस मिसाइल ने सफलतापूर्वक निशाने पर सटीक वार किया.
मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में पौधागिरी अभियान आरंभ किया
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 15 जुलाई 2018 को पौधागिरी अभियान का शुभारंभ किया. इस अभियान का उद्देश्य राज्य में हरियाली को बढ़ावा देना तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना है. इस अभियान के तहत मॉनसून सत्र के दौरान राज्य में 22 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे, ताकि हरित क्षेत्र को बढ़ाया जा सके. उन्होंने यहां ताउ देवी लाल खेल परिसर में मौलसरि का पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की.
अभियान के तहत हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों की छठी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 22 लाख से ज्यादा छात्र मॉनसून के तीन महीनों (जुलाई से सितंबर) के दौरान एक-एक पौधा लगाएंगे.
डोनाल्ड ट्रम्प और व्लादिमीर पुतिन के बीच ऐतिहासिक शिखर बैठक आयोजित
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच 16 जुलाई 2018 को फ़िनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में ऐतिहासिक शिखर वार्ता आयोजित की गयी. इस शिखर वार्ता में ट्रंप ने रूस के साथ "असाधारण संबंधों'' का वादा किया, वहीं पुतिन ने कहा कि दुनिया भर में विवादों का हल समय की जरूरत है.
पुतिन के साथ ट्रंप ने दो घंटे से अधिक बातचीत की. बातचीत के बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दोनों नेताओं ने पुरानी कड़वाहट भुलाकर नए सिरे से रिश्ते बनाने की बात कही. दोनों ने दुनिया की दो महाशक्तियों के बीच जारी तनाव कम होने की उम्मीद भी जताई.
केंद्र सरकार ने ताजमहल के आस-पास औद्योगिक प्रदूषण से निपटने हेतु समिति गठित की
केंद्र सरकार ने 16 जुलाई 2018 को नई दिल्ली में ताजमहल के आस-पास औद्योगिक प्रदूषण से निपटने हेतु समिति गठित की. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि समिति की अध्यक्षता पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव सी के मिश्रा करेंगे.
इस मुद्दे और मुगलकालीन स्मारक की रक्षा करने के लिये युद्ध स्तर पर उठाये जाने वाले कदमों पर विचार करने के लिये आज एक उच्चस्तरीय अंतर मंत्रालयी बैठक हुई. यह बैठक उच्चतम न्यायालय के इस मुद्दे पर सरकार को फटकार लगाने के कुछ दिनों बाद हुई.
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation