टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 18 मई 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से जल जीवन मिशन और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
जल जीवन मिशन: केंद्र सरकार ने 15 राज्यों को 5,968 करोड़ रुपये जारी किये
जल जीवन मिशन के अंतर्गत आवंटित केंद्रीय निधि में से 93 फीसदी जल आपूर्ति बुनियादी ढांचे के विकास पर, पांच फीसदी समर्थन गतिविधियों पर और दो फीसदी जल गुणवत्ता की निगरानी और निगरानी गतिविधियों पर उपयोग किया जाना है.
पेयजल सप्लाई के लिए अवसंचना सृजन, संचालन और रखरखाव, धूसर जल शोधन और पुनः उपयोग के संदर्भ में बढ़ाए गए बजटीय आवंटन का प्रभाव ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा. इससे विशाल अवसंचना गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगी. इससे गांवों में उत्पादक संपत्तियां पैदा होंगी.
कोरोना के इलाज से हटाई गई प्लाज्मा थेरेपी, जानें वजह
रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने पाया कि कोरोना मरीजों के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी गंभीर बीमारी को दूर करने और मौत के मामलों में कमी लाने में मददगार साबित नहीं हुई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से बताया गया है कि कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी के उपयोग को नैदानिक प्रबंधन दिशा-निर्देश से हटाया गया है.
कोरोना मरीजों के इलाज के लिए गठित राष्ट्रीय कार्य बल के सभी सदस्य आईसीएमआर की पिछले हफ्ते हुई बैठक के दौरान प्लाज्मा थेरेपी को इलाज के दिशा-निर्देश से हटाने पर सहमत हुए थे. पिछली गाइडलाइंस में मध्यम स्तर की बीमारी के शुरआती दौर में (लक्षण दिखने के सात दिनों के भीतर) प्लाज्मा थेरेपी के 'आफ लेबल' इस्तेमाल की सिफारिश की गई थी.
भारत की शिल्पा मेडिकेयर स्पुतनिक V कोविड वैक्सीन के निर्माण में तेजी लाने का करेगी प्रयास
सितंबर, 2020 में हैदराबाद स्थित डॉ रेड्डीज़ लैबोरेटरीज़ ने रूस के स्पुतनिक V कोविड-19 वैक्सीन के क्लिनिकल परीक्षण के साथ-साथ भारत में इसके वितरण अधिकारों के लिए रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के साथ भागीदारी की थी. रूस की स्पुतनिक V कोविड-19 वैक्सीन को 12 अप्रैल, 2021 को भारत में उपयोग के लिए मंजूर किया गया था और इस वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण दिया गया था.
भारत को रूस की स्पुतनिक V वैक्सीन की दूसरी खेप 16 मई, 2021 को मिली है. हैदराबाद में डॉ रेड्डीज़ लैबोरेटरी ने जानकारी दी है कि, इस दूसरी खेप में स्पुतनिक V की 60,000 खुराक की है. स्पुतनिक V वैक्सीन की आयातित खुराक की पहली खेप 01 मई, 2021 को भारत में उतरी थी. इसे 13 मई को हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला से नियामक मंजूरी मिली थी.
IMA के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री डॉ केके अग्रवाल का निधन
यह जानकारी अग्रवाल के आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर एक बयान में दी गई. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केके अग्रवाल को पिछले सप्ताह एम्स में भर्ती कराया गया था और वह वेंटिलेटर पर थे. बयान के मुताबिक, कोविड-19 से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद सोमवार (17 मई) देर रात साढ़े 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
पद्मश्री सम्मानित और वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. केके अग्रवाल ने पिछले दिनों एक वीडियो भी शेयर किया था. उन्होंने इसमें इस बात की जानकारी दी है कि कोरोना का संक्रमण किन-किन लोगों को परेशान नहीं करता है और किन्हें इसका सबसे ज्यादा खतरा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation