प हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 19 नवम्बर 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से - केएमपी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन और मराठा आरक्षण को मंजूरी शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केएमपी एक्सप्रेस-वे तथा बल्लभगढ़ मेट्रो लिंक का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी ने 19 नवम्बर 2018 को केएमपी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. इस एक्सप्रेस-वे की लागत लगभग 6434 करोड़ रुपये है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसका उद्घाटन हरियाणा के सुल्तानपुर गांव में रैली के दौरान किया.
हाई-वे के अलावा पीएम ने बल्लभगढ़-मुजेसर मेट्रो लिंक और कौशल विश्वविद्यालय का भी उद्घाटन किया. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पीएम मोदी के साथ मौजूद थे. इन तीनों परियोजनाओं की लागत लगभग 8003 करोड़ रुपये है. कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे की कुल लम्बाई 135.6 किलोमीटर है, और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को जोड़ लेने पर कुल लम्बाई 270 किलोमीटर हो जाती है.
संजय कुमार मिश्रा प्रवर्तन निदेशालय के पूर्णकालिक निदेशक बनाए गये
आईआरएस अधिकारी संजय कुमार मिश्रा को 17 नवम्बर 2018 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का पूर्णकालिक प्रमुख नियुक्त किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने एक आदेश जारी कर मिश्रा को पद ग्रहण करने की तारीख से दो साल तक या अगले आदेश तक जो भी पहले हो’ तक का कार्यकाल दिया है.
संजय कुमार मिश्रा आयकर कैडर के 1984 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी हैं जिन्हें 27 अक्टूबर को केन्द्रीय जांच एजेंसी में प्रधान विशेष निदेशक नियुक्त किया गया था और तीन महीने के लिए ईडी निदेशक का ‘अतिरिक्त’ प्रभार सौंपा गया था. ईडी निदेशक का पद केन्द्र सरकार में अतिरिक्त सचिव के पद के समतुल्य होता है.
महाराष्ट्र कैबिनेट ने मराठा आरक्षण विधेयक को मंजूरी प्रदान की
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने बिल को मंजूरी प्रदान की है. मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र राज्य के पिछड़ा वर्ग आयोग ने हाल ही में सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर अपनी रिपोर्ट राज्य के मुख्य सचिव को सौंपी थी.
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, 'हमें पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट मिली थी, जिसमें तीन सिफारिशें की गई हैं. मराठा समुदाय को एसईबीसी के तहत से अलग से आरक्षण दिया जाएगा. हमने पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है और इन पर अमल के लिए एक कैबिनेट सब कमिटी बनाई गई है.' मराठा समुदाय राज्य की कुल आबादी का 30 फीसदी है और ये लोग 2017 से सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण की मांग कर रहे हैं.
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अंतरिक्ष से भी नज़र आता है: अमेरिकी सैटेलाइट ने जारी की तस्वीर
गुजरात के अहमदाबाद में नर्मदा नदी के किनारे स्थापित विश्व की सबसे ऊँची सरदार पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अंतरिक्ष से भी साफ दिखाई देती है. अमेरिकी कमर्शियल सैटेलाइट नेटवर्क प्लैनेट द्वारा 16 नवम्बर 2018 को 182 मीटर (597 फीट) ऊंची प्रतिमा की अंतरिक्ष से ली गई एक फोटो ट्वीट की गई. यह तस्वीर 15 नवंबर को खींची गई थी.
इसी के साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी उन कुछ मानव निर्मित संरचनाओं में शामिल हो गया है, जो पृथ्वी के ऊपर से भी दिखाई देते हैं. दुबई के तट पर बना पाम आइलैंड, मिस्र का ग्रेट पिरामिड ऑफ गीजा सहित दो अन्य मानव निर्मित संरचनाएं हैं जो अंतरिक्ष से दिखाई देती हैं.
वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी आत्मकथा ‘281 एंड बियॉन्ड’ लॉन्च की
भारत के वरिष्ठ क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने हाल ही में अपनी आत्मकथा ‘281 एंड बियॉन्ड’ को लॉन्च किया. इस पुस्तक को वेस्टलैंड सपोर्ट द्वारा प्रकाशित किया गया है. ‘281 एंड बियॉन्ड’ के सह-लेखक आर. कौशिक हैं, वे एक खेल पत्रकार हैं. इस पुस्तक का नाम वीवीएस लक्ष्मण द्वारा वर्ष 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कलकत्ता के ईडन गार्डन्स में खेली गई 281 रनों की ऐतिहासिक पारी पर रखा गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही लक्ष्मण अपनी आत्मकथा लिखना चाहते थे.
पुस्तक लॉन्च के समय लक्ष्मण ने कहा, “मेरी जिंदगी का निर्णायक मोड़ 281 रन की वह पारी थी. किताब में मैंने मैच में खेलने के बारे में बात की है कि मैं मैच के लिए समय पर कैसे फिट हुआ. चौथे दिन राहुल द्रविड़ के साथ मेरी बल्लेबाजी और हमने वह साझेदारी कैसे बनाई तथा और भी कुछ इसमें बयां किया गया है.”
Latest Stories
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation