टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 21 अक्टूबर 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
पाकिस्तान ने TikTok से हटाया प्रतिबंध, जानें वजह
पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने 19 अक्टूबर 2020 को जारी किए बयान में बताया कि वो टिकटॉक पर बैन लगाने के फैसले को वापस ले रही है. अथॉरिटी ने कहा कि चीनी ऐप ने पाकिस्तान के नियमों के अनुसार अश्लील कंटेंट पर पूरी तरह से रोक लगाने का वादा किया है. पाकिस्तान सरकार ने इस महीने टिकटॉक पर अश्लीलता फैलाने और अभद्रता को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए बैन कर दिया था.
पाकिस्तान की नियामक संस्था ने सोशल मीडिया पर कहा कि टिकटॉक के प्रबंधन की तरफ से अश्लील कंटेंट पोस्ट करने वाले सभी अकाउंट को ब्लॉक करने के वादे के बाद इस पर से बैन हटाया जा रहा है. ह्यूमन राइट्स पर नजर रखने वाली संस्था फ्रीडम हाउस के अनुसार, जून 2018 से मई 2019 के बीच पाकिस्तान सरकार ने कुल 8 लाख वेबसाइट्स को ब्लॉक किया है.
भारत की लाहौल घाटी में पहली बार की गई हींग की खेती
भारत ने इस मसाले के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने के लिए और इसके आयात पर अंकुश लगाने के लिए पहली बार हींग की खेती की. हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति घाटी के ठंडे और शुष्क क्षेत्र में पहला हींग (फेरूला हींग) वृक्षारोपण किया गया था.
हींग अम्बेल्लिफेराए परिवार का एक शाकाहारी पौधा है. यह एक बारहमासी पौधा है और वृक्षारोपण के पांच साल बाद इसकी मोटी जड़ों से ओलियो-गम राल का उत्पादन होता है. यह मसाला भारतीय पाक कला का अभिन्न हिस्सा है. हींग को ठंडे और सूखे रेगिस्तानी क्षेत्रों में उगाया जा सकता है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने असम में किया पहले मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का शिलान्यास
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने असम में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की आधारशिला रखते हुए यह कहा कि, असम में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, यह पार्क राज्य में युवाओं के लिए रोजगार के पर्याप्त अवसर पैदा करेगा.
असम में देश का यह पहला मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क 20 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करेगा. यह पार्क असम और उत्तर पूर्व के अन्य हिस्सों के नागरिकों को हवाई, रेल, सड़क और जलमार्ग से सीधे संपर्क प्रदान करेगा. इस मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क को केंद्र सरकार की भारतमाला योजना के तहत विकसित किया गया है.
Shikhar Dhawan ने IPL में रचा इतिहास, लगातार दो शतक जड़ने वाले बने पहले खिलाड़ी
शिखर धवन ने पंजाब के खिलाफ आईपीएल 2020 के 38वें मुकाबले में 57 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसके साथ ही धवन ने इस सीजन की दूसरी सेंचुरी अपने नाम की. धवन ने इससे पहले चेन्नई के खिलाफ 58 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 101 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी.
शिखर धवन ने आईपीएल में अपने 5000 रन भी पूरे किए. धवन आईपीएल में पांच हजार रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. आईपीएल (169 मैच) में शिखर धवन के नाम अब 5044 रन हो गए हैं. धवन से पहले यह कारनामा विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर ने किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation