टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 22 जुलाई 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से अमरनाथ यात्रा और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
Amarnath Yatra 2020: इस साल नहीं होगी अमरनाथ यात्रा, जानें वजह
भगवान भोलेनाथ की पवित्र अमरनाथ यात्रा 2020 हर साल जून महीने में शुरू होती थी. इससे पहले अप्रैल महीने में भी अमरनाथ श्राइन बोर्ड की तरफ से पवित्र गुफा की यात्रा को रद्द करने की बात कही गई थी. हालांकि इसके थोड़ी देर बाद जम्मू कश्मीर सूचना निदेशालय ने यात्रा रद्द करने का आदेश ही वापस ले लिया था.
बाबा अमरनाथ की गुफ़ा को क़रीब 500 साल पहले खोजा गया था. पिछले कई दशकों से भगवान शिव को मानने वाले अमरनाथ यात्रा करते रहे हैं और स्थानीय प्रशासन के लिए भी ये तीर्थ-यात्रा सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. अमरनाथ हिन्दुओं का एक प्रमुख तीर्थस्थल है.
दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना को मंजूरी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि गरीबों को राशन लेने में बहुत परेशानी होती है. दिल्ली कैबिनेट ने गरीब लोगों के हक को दिलाने के लिए मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना को मंजूरी दी है. अब सरकार लोगों को उनके घर पर राशन पहुंचाएगी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि घर-घर राशन पहुंचाने के लिए गेहूं की जगह आटा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री के अनुसार, जिस दिन दिल्ली में राशन की होम डिलीवरी शुरू होगी उसी दिन केंद्र सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना दिल्ली में लागू कर दी जाएगी. अगले छह से सात महीने में होम डिलीवरी राशन की शुरू हो जाएगी.
भारतीय युवाओं में स्वयंसेवा को बढ़ावा देने हेतु यूनिसेफ के साथ खेल मंत्रालय की भागीदारी
इस साझेदारी का उद्देश्य भारतीय युवाओं को उत्पादक कार्यों के शिक्षण और प्रशिक्षण के साथ उनका कौशल बढ़ाकर उन्हें एक सक्रिय नागरिक बनाना है. इस कदम से किरेन रिजिजू के भारत में एक करोड़ युवा स्वयंसेवकों को जुटाने और पीएम मोदी के आत्मानिर्भर भारत के आह्वान में योगदान करने में मदद मिलेगी.
इस आयोजन में, उषा शर्मा ने कहा कि युवा मामले और खेल मंत्रालय में YuWaah को एक अनोखे अवसर के रूप में देखा जाता है, जो युवाओं के लिए और युवाओं के साथ युवाओं के सपनों और महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एक मंच प्रदान कर सकता है.
India Ideas Summit: अंतरराष्ट्रीय मंच से आज रात 9 बजे PM मोदी करेंगे संबोधित
इस सम्मेलन को आयोजित अमेरिका-भारत कारोबार परिषद (USIBC) कर रहा है. सम्मेलन की थीम बेहतर भविष्य का निर्माण है. सम्मेलन में दोनों देशों के बीच व्यापार और सहयोग पर चर्चा की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 के बाद की दुनिया में प्रमुख भागीदार और अगुवा के रूप में अमेरिका और भारत को लेकर दुनियाभर के प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया कि वो 'इंडिया आइडियाज समिट' को रात नौ बजे संबोधित करेंगे. इस साल के शिखर सम्मेलन को संबोधित करने वालों में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ, वर्जीनिया के सीनेटर मार्क वार्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation