टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 23 दिसंबर 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और राष्ट्रीय किसान दिवस आदि शामिल हैं.
National Film Award 2019: उपराष्ट्रपति नायडू ने अक्षय कुमार को दिया सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार
उपराष्ट्रपति नायडू ने इस समारोह में आयुष्मान खुराना को फिल्म 'अंधाधुन' और विक्की कौशल को 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए बेस्ट अभिनेता, साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को 'महानती' के लिए बेस्ट अभिनेत्री और सुरेखा सीकरी को 'बधाई हो' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेत्री का पुरस्कार दिया.
राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार फ़िल्मों के क्षेत्र में दिये जाने वाले भारत के काफी पुराने पुरस्कार हैं. यह पुरस्कार साल 1954 से दिये जा रहे हैं. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फिल्म की कैटेगरी में 31 और नॉन फीचर फिल्म की कैटेगरी में 23 पुरस्कार दिए जाते हैं.
राष्ट्रीय किसान दिवस 2019: जानिए इसके बारे में सब कुछ
राष्ट्रीय किसान दिवस भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की याद में मनाया जाता है. राष्ट्रीय किसान दिवस को चरण सिंह जयंती के रूप में भी मनाया जाता है. वैसे विश्व के अलग-अलग देशों में विभिन्न तारीखों को किसान दिवस मनाया जाता है.
यह दिवस पूरे राष्ट्र में बड़े उत्साह एवं रुचि के साथ मनाया जाता है. भारत मुख्य रूप से गांवों का देश है. गांवों में रहने वाली अधिकांश आबादी किसानों की है और कृषि उनके लिए आय का मुख्य स्रोत है. भारत प्रतिवर्ष 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाता है ताकि हमारे देश के किसानों द्वारा किए गए महान कार्य को सम्मान दिया जा सके.
मैनुएल मरेरो बने क्यूबा के प्रधानमंत्री, क्यूबा ने 1976 के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नामित किया
राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कैनल ने हाल ही में पर्यटन मंत्री मैनुएल मरेरो क्रूज को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. प्रधानमंत्री का पद साल 1976 में तत्कालीन क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो ने खत्म कर दिया था. कम्युनिस्ट शासित द्वीप में साल 2019 में पारित नए संविधान के नियमों के तहत इसे बहाल किया गया है.
मैनुअल मरेरो ने साल 1999 में क्यूबा सरकार में अपने राजनैतिक करियर की शुरूआत की थी. मरेरो क्रांतिकारी नायक फिदेल कास्त्रो के प्रशासन में साल 2004 से अब तक पर्यटन मंत्री रहे. साल 1999 में मैनुअल मरेरो क्यूबा के ताकतवर ‘गाविओता होटल ग्रुप’ के उपाध्यक्ष चुने गए थे.
वैश्विक खेल डोपिंग मामले साल 2017 में 13 प्रतिशत बढे: वाडा
हाल ही में वाडा ने साल 2020 के ओलंपिक और साल 2022 के विश्व कप सहित सभी वैश्विक खेलों से रूस पर चार साल का प्रतिबंध लगाया है. दरअसल, रूस पर आरोप हैं कि रूस ने डोपिंगरोधी प्रयोगशाला डेटा के साथ छेड़छाड़ की है.
रिपोर्ट के अनुसार साल 2017 में दर्ज मामले 114 देशों और 93 खिलाड़ियों के थे. इटली के सर्वाधिक 171 खिलाड़ी डोपिंग के दोषी पाये गए जबकि फ्रांस के 128 और अमेरिका के 103 खिलाड़ी दोषी रहे. वाडा अंतरराष्ट्रीय खेलों में ड्रग्स के बढ़ते चलन को रोकने हेतु बनाई गयी एक विश्वस्तरीय स्वतंत्र संस्था है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation