टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 24 जून 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से - कारगिल युद्ध और आरबीआई के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य आदि शामिल हैं.
कारगिल युद्ध के 20 साल: वायुसेना ने ग्वालियर हवाई अड्डे को ‘युद्ध थियेटर’ में बदला
भारतीय वायुसेना ने 24 जून 2019 को ग्वालियर हवाई अड्डे को एक युद्ध थियेटर में तब्दील कर दिया है. इस दौरान जम्मू और कश्मीर के द्रास-कारगिल क्षेत्र में टाइगर हिल हमले का एक प्रतिकात्मक चित्रण प्रस्तुत किया गया. इसमें साल 1999 में हुए अभियान की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का नाटकीय रूपांतरण पेश किया गया है. इस आयोजन के मुख्य अतिथि एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ थे.
भारतीय वायुसेना ने युद्ध के 20 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में हवाई अड्डे पर कई गतिविधियों की योजना बनाई है और टाइगर हिल हमले का प्रतीकात्मक ‘रूपांतरण’ उनमें से एक है. हवाई अड्डे पर स्थित प्रदर्शनी में पांच मिराज 2000, दो मिग 21 और एक सुखोई 30 एमकेआइ तैनात किया गया है. करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने पर मुख्य कार्यक्रम 25 जुलाई से 27 जुलाई तक होंगे.
RBI के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने इस्तीफा दिया
विरल आचार्य ने अपने निर्धारित कार्यकाल से छह महीने पहले इस्तीफा दे दिया है. आचार्य की नियुक्ति तीन साल के लिये हुई थी. विरल आचार्य को तीन साल के कार्यकाल के लिए 23 जनवरी 2017 को आरबीआई में शामिल किया गया था. उनका तीन साल का कार्यकाल जनवरी, 2020 में पूरा होना था. इससे पहले आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने दिसंबर 2018 में निजी कारण बताते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
आरबीआई ज्वाइन करने से पहले विरल आचार्य अकादमिक क्षेत्र से जुड़े रहे हैं. वह न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे हैं. आईआईटी मुंबई के छात्र रहे विरल विरल आचार्य ने साल 1995 में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में स्नातक और न्यूयार्क विश्वविद्यालय से साल 2001 में वित्त में पीएचडी की है.
सुप्रीम कोर्ट ने ‘चमकी बुखार’ पर केंद्र और बिहार सरकार को नोटिस जारी किया, सात दिन में मांगा जवाब
शीर्ष अदालत ने इस मामले में तीन मुद्दों पर केंद्र और बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है. जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बीआर गवई की पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए बिहार सरकार से बीमारी से निपटने हेतु उठाए गए कदम और उपलब्ध कराई गई सुविधाओं को लेकर हलफनामा दाखिल करने को कहा है.
बिहार में चमकी बुखार से करीब 170 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है. बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्र सरकार की ओर से मेडिकल एक्सपर्ट की टीम को बिहार भेजा गया है. चमकी बुखार में बच्चे को लगातार तेज़ बुखार चढ़ा ही रहता है. बदन में ऐंठन होती है.
इंडियामार्ट ने IPO लांच किया, जानिए कुछ खास बातें
कंपनी ने पिछले तीन वर्षों में रेवेन्यू में डबल-डिजिट ग्रोथ हासिल की है. इंडियामार्ट का आईपीओ 24 जून को खुलेगा और 26 जून को बंद होगा. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान शेयर बाजार में आने वाला यह पहला आईपीओ है. मार्च 2019 तक कंपनी के पास 8.27 करोड़ रजिस्टर्ड बायर्स और करीब 5.6 करोड़ सप्लायर थे.
कंपनी आईपीओ के जरिए लगभग 475 करोड़ रुपये जुटा सकती है. इक्विटी शेयर्स को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों पर लिस्ट किए जाने का प्रस्ताव है. इंडियामार्ट इंटरमेश बिजनेस प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के लिए भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन बिजनेस टू बिजनेस (B2B) मार्केटप्लेस है.
यह भी पढ़ें: मई 2019 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation