टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 25 जुलाई 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-प्रीति पटेल और वैश्विक नवाचार सूचकांक आदि शामिल हैं.
प्रीति पटेल के नाम एक और कामयाबी, ब्रिटेन में भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री बनीं
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी कैबिनेट में मंत्रियों की नियुक्ति करना शुरु कर दिये है. प्रीति पटेल इस प्रकार ब्रिटेन में भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री बनीं. प्रीति पटेल कंजरवेटिव पार्टी नेतृत्व के लिए 'बैक बोरिस' अभियान की मुख्य सदस्य थीं. लोगों को पहले से ही संभावना थी कि उन्हें नई कैबिनेट में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. वे ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों के सभी प्रमुख कार्यक्रमों में अतिथि होती हैं.
प्रीति पटेल को थेरेसा सरकार से एक विवाद के चलते दो साल पहले इस्तीफा देना पड़ा था. उन्होंने नवंबर 2017 में इजरायल के अधिकारियों के साथ गुप्त बैठक किया था. उन्होंने ऐसा करके राजनयिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था. उन्हें इसके बाद अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
वैश्विक नवाचार सूचकांक-2019 में भारत 52वें स्थान पर
इस सूचकांक में भारत साल 2018 के 57वें पायदान से पांच स्थान ऊपर चढ़कर साल 2019 में 52वें पायदान पर पहुंच गया है. जीआईआई ने इसके 12वें संस्करण में 80 संकेतकों के आधार पर 129 अर्थव्यवस्थाओं को रैंकिंग दी है. इन संकेतकों में बौद्धिक संपदा संबंधी आवेदन दाखिल करने की दरों से लेकर मोबाइल-एप्लीकेशन बनाना, शिक्षा पर व्यय और वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी प्रकाशन तक शामिल हैं.
उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) संस्थानों, विश्वविद्यालयों और निजी क्षेत्र से देश को एक नवाचार केन्द्र में बदलने का अनुरोध किये. उन्होंने विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (विपो) से भविष्य में नवाचार सूचकांक के हिस्से के रूप में भारत के ग्रामीण नवाचार को भी इसमें शामिल करने का आग्रह किया.
लोकसभा में पास हुआ मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक-2019
इस विधेयक में सड़क सुरक्षा को लेकर बहुत सख्त नियम लागू किए गए हैं. विधेयक में ड्राइविंग के दौरान छोटी सी गलती पर भी भारी जुर्माना लगेगा. इस विधेयक के तहत अब बिना लाइसेंस गाड़ी चलाना, किशोर नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना, वाहन खतरनाक ढंग से चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, गाड़ी निर्धारित सीमा से तेज चलाना और अधिक माल लादकर गाड़ी चलाने जैसे नियमों के उल्लंघन पर कड़ा सजा का प्रावधान किया गया है.
मोटर वाहन संशोधन विधेयक-2019 के अनुसार, तेज़ गति से गाड़ी चलाने पर जुर्माना 500 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया गया है. सीट बेल्ट और हेलमेट न पहनने पर जुर्माना 100 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है. मोबाइल फ़ोन पर बात करते हुए गाड़ी चलाने पर जुर्माना 1000 रु से बढ़ाकर 5000 रु कर दिया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation