टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 फरवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-कोरोना वायरस और टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा आदि शामिल हैं.
कोरोना वायरस: पाकिस्तान में भी पहुंचा COVID-19
कोरोना वायरस ईरान में भी तेजी से फैल रहा है. ईरान के स्वास्थ्य उपमंत्री इराज हरिरची भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ईरान में खराब होते हालात को देखते हुए विशेषज्ञों की एक टीम वहां भेजी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दक्षिण कोरिया में 26 फरवरी 2020 को कोरोना वायरस संक्रमण के 284 नए मामले सामने आए. इनमें एक अमेरिकी सैनिक भी शामिल है. रूस ने अपने नागरिकों को इटली, दक्षिण कोरिया और ईरान जाने को लेकर एडवाइजरी जारी की है.
पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता मारिया शारापोवा ने संन्यास की घोषणा की
मारिया शारापोवा ने हाल ही में टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. मारिया शारापोवा ने हाल ही में अपने लेख लिखा कि मैंने अपनी जिंदगी टेनिस को दी, टेनिस ने मुझे जिंदगी दी. मैं इसे हर दिन याद करूंगी.
मारिया शारापोवा फिलहाल 369वीं रैंकिंग पर हैं. हालांकि वे 22 अगस्त 2005 को नंबर वन रैंकिंग भी हासिल कर चुकी थीं. उन्होंने 14 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया था. उन्होंने अपने करियर में 36 डब्ल्यूटीए खिताब तथा 4 आईटीएफ खिताब जीते है.
Hurun Global Rich List 2020: मुकेश अंबानी विश्व के 9वें सबसे अमीर शख्स, जाने पहले स्थान पर कौन
मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर शख्स और विश्व के 9वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी की संपत्ति 67 बिलियन डॉलर हैं और वे प्रत्येक घंटे सात करोड़ रुपये कमाते हैं. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2020 में अमेजन के चीफ जेफ बेजोस पहले स्थान पर है.
सूची के मुताबिक 799 अरबपतियों की संख्या के साथ चीन सूची में पहले स्थान पर और 626 अरबपतियों के साथ अमेरिका दूसरे स्थान पर है. 138 अरबपतियों के साथ भारत तीसरे स्थान पर है. इस साल सूची में 480 अरबपति जुड़े हैं.
इसरो द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान के अनुसार इस प्रक्षेपण का अंतरिम कार्यक्रम 05 मार्च 2020 को शाम पांच बजकर 43 मिनट तय किया गया है जो मौसम की परिस्थिति पर निर्भर करेगा. इसरो के अनुसार यह मिशन लगभग 18 मिनट का होगा.
इसरो के मुताबिक 2275 किलोग्राम का जीसैट धरती का बहुत जल्दी तस्वीर लेने वाला पर्यवेक्षण उपग्रह है. इस सैटेलाइट को भूसमकालीन स्थानांतरण कक्षा में स्थापित किया जाएगा. यह सैटेलाइट 50 मीटर से 1.5 किलोमीटर की रिजोल्यूशन में तस्वीरें ले सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation