टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 सितंबर 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-पर्यटक वीजा और विश्व पर्यटन दिवस आदि शामिल हैं.
सऊदी अरब का ऐतिहासिक फैसला, पहली बार जारी करेगा पर्यटकों को टूरिस्ट वीजा
सऊदी अरब अब पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु पर्यटक वीजा जारी करेगा. सऊदी अरब ने यह घोषणा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर किया. सऊदी अरब अब अपनी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने हेतु तेल पर निर्भरता कम करना चाहता है. पर्यटन बढ़ने से सऊदी अरब की आय बढ़ेगी.
सऊदी अरब में अब नए नियमों के मुताबिक, महिला पर्यटकों को सऊदी में चेहरे को ढंकने की जरूरत नहीं होगी. लेकिन उन्हें केवल शालीन कपड़े ही पहनने होंगे. सऊदी अरब में साल 2020 तक करीब 30 लाख महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस दिए जाने का लक्ष्य है.
World Tourism Day 2019: क्यों मनाया जाता है विश्व पर्यटन दिवस, जाने इसके उद्देश्य और महत्व
विश्व पर्यटन दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को यह बताना है की पर्यटन किस तरह से रोजगार निर्माण, स्थाई समाज तथा समावेशी विकास हेतु जरूरी है और पर्यटन कैसे प्राकृतिक संसाधनों और सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण के लिए भी अहम हैं. यह दिवस विश्वभर के लोगों में आपसी समझ बढ़ाने में सहायता कर सकता है.
विश्व पर्यटन दिवस मनाने की शुरुआत पर्यटन का महत्व एवं लोकप्रियता को देखते हुये की गई. पर्यटन के प्रति लोगों को को जागरूक करने हेतु संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन प्रत्येक साल विश्व पर्यटन दिवस की थीम अलग-अलग रखता है.
विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धा रैंकिंग में भारत 44वें स्थान पर, जाने चीन किस स्थान पर
डिजिटल प्रतिस्पर्धा के मामले में भारत ने चार पायदान की छलांग लगायी है. भारत ने डिजिटल प्रौद्योगिकी की खोज तथा उसे अपनाने हेतु ज्ञान और भविष्य की तैयारियों के मामले में सुधार दर्ज किया है. आईएमडी की ओर से तैयार की गई इस सूची में अमेरिका को शीर्ष स्थान पर रखा गया है.
चीन ने रैंकिंग में सबसे लंबी छलांग लगाई है, वे 30वें स्थान से 22वें स्थान पर पहुंच गया है. इंडोनेशिया इसके बाद 62वें स्थान से 56वें स्थान पर पहुंचा है. भारत ने सभी कारकों- ज्ञान, प्रौद्योगिकी तथा भविष्य की तैयारी के मामले में बहुत ही अच्छा सुधार दर्ज किया है.
Google का 21वां जन्मदिन: जाने गूगल से जुड़ी 10 मुख्य बातें
सर्च इंजन गूगल की स्थापना दो पीएचडी छात्रों, सर्गेई ब्रिन तथा लैरी पेज ने 21 साल पहले 27 सितंबर 1998 को की थी. गूगल ने इस खास मौके पर डूडल बनाया है. गूगल हेतु डोमेन नाम 15 सितंबर 1997 को रजिस्टर किया गया था. कंपनी को 04 सितंबर 1998 को शामिल किया गया था.
गूगल के खोज करने वाले दोनों स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पीएचडी के छात्र थे. इन दोनों पीएचडी छात्रों ने इस सर्च इंजन का नाम गूगल इसलिए रखा गया क्योंकि गूगल की स्पेलिंग (वर्तनी) 10100 के करीब है. आज गूगल 100 भाषाओं में काम कर रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation