टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 28 जून 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से सीमा सड़क संगठन और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने BRO की 63 परियोजनाओं का किया उद्घाटन
रक्षा मंत्री ने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा निर्मित 63 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया. इस यात्रा का का उद्देश्य चीन के साथ लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद के बीच क्षेत्र में भारत की सैन्य तैयारियों का जायजा लेना है.
सीमा सड़क संगठन भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क मार्ग के निर्माण एवं व्यवस्थापन का कार्य करता है. सीमावर्ती क्षेत्रों में पहाड़ी इलाके होने से भूमिस्खलन तथा चट्टानों के गिरते-टूटते रहने से सड़कें टूटती रहती हैं. इनको सुचारु बनाये रखने के लिये संगठन को पूरे वर्ष कार्यरत रहना पड़ता है. इस संगठन की स्थापना 1960 में हुई थी.
DRDO ने पिनाक रॉकेट के अपग्रेड रेंज का सफल परीक्षण किया
डीआरडीओ के अनुसार, परीक्षण के दौरान लगातार 25 रॉकेट छोड़े गए और लक्ष्य पूरा करने में सफलता हासिल हुई है. स्वदेशी तकनीक से निर्मित पिनाका गाइडेड रॉकेट लांच सिस्टम का अपग्रेड संस्करण है, जो मौजूदा पिनाका एमके-I रॉकेट की जगह लेगा.
इस रॉकेट सिस्टम को पुणे स्थित आयुध अनुसंधान एवं विकास स्थापना (ARDE) और उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला (HEMRL) दोनों ने मिलकर बनाया है. इसमें निर्माण से जुड़ी मदद इकॉनोमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड, नागपुर के द्वारा की गई थी.
बीसीसीआई का बड़ा फैसला, यूएई में खेला जाएगा टी-20 विश्व कप
बोर्ड की तरफ से यह बात साफ कर दी गई है कि टूर्नामेंट का आयोजन भारत में नहीं कराया जाएगा. इसे कोरोना महामारी को देखते हुए यूएई में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि बीसीसीआई 28 जून को इंटनरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को इस बात की जानकारी देगा कि टी-20 विश्व कप को यूएई शिफ्ट किया जा रहा है.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि कोविड-19 के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को देखते हुए टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा. यह टूर्नामेंट इस साल अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जाएगा.
चीन ने भारतीय सीमा के पास तिब्बत में पहली पूर्ण विद्युतीकृत बुलेट ट्रेन का किया उद्घाटन
चीन द्वारा सिचुआन-तिब्बत रेलवे किंघई-तिब्बत रेलवे के बाद तिब्बत में संचालित होने वाला यह दूसरा रेल मार्ग होगा. ट्रेन किंघई-तिब्बत पठार के दक्षिण-पूर्व से होकर गुजरेगी, जोकि दुनिया के सबसे भूगर्भीय तौर पर सक्रिय क्षेत्रों में से एक है.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नवंबर, 2020 में अधिकारियों को तिब्बत में सिचुआन प्रांत और निंगची को जोड़ने वाली नई रेलवे परियोजना के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया था. उन्होंने यह कहा कि, यह नई रेलवे लाइन सीमा की स्थिरता की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation