टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 29 अगस्त 2019

Aug 29, 2019, 18:04 IST

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 29 अगस्त 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-मेजर ध्यानचंद और एफडीआई नीति आदि शामिल हैं.

Top Current Affairs in hindi
Top Current Affairs in hindi

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 29 अगस्त 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-मेजर ध्यानचंद और एफडीआई नीति आदि शामिल हैं.

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 115वीं जयंती, जानें उनके जीवन जुड़ीं 10 खास बातें

मेजर ध्यानचंद का आज ही के दिन साल 1905 में इलाहाबाद में उनका जन्म हुआ था. ध्यानचंद ने भारत को ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलवाया था. उनके सम्मान में 29 अगस्त को प्रत्येक साल भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारत के राष्ट्रपति द्वारा ध्यानचंद की जयंती के दिन ही खेल जगत में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खेलों में विशेष योगदान देने हेतु राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है.

भारत ने साल 1936 में बर्लिन ओलंपिक में जर्मनी को हराकर स्वर्ण पदक जीता था. जर्मन तानाशाह हिटलर ध्यानचंद का खेल देख इतना प्रभावित हुआ था कि उनको जर्मनी के लिए खेलने का ऑफर तक दे दिया था. ध्यानचंद ने साल 1928, साल 1932 और साल 1936 ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. भारत ने तीनों ही बार स्वर्ण पदक जीता था.

केंद्र सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों पर एफडीआई नीति की समीक्षा के प्रस्ताव को मंजूरी दी

सरकार ने आर्थिक वृद्धि की गति बढ़ाने हेतु प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के क्षेत्र में नये सुधारों की पहल की. एफडीआई नीति में किये गये बदलावों के परिणामस्वरूप भारत एक आकर्षक एफडीआई स्थल बनकर उभरेगा. इसका लाभ निवेश, राजगार और आर्थिक वृद्धि बढ़ने के रूप में सामने आयेगा.

कोयला खनन क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति से अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र की बड़ी कंपनियों को आकर्षित करने में सहायता मिलेगी और इससे देश में एक बेहतर और प्रतिस्पर्धी कोयला बाजार विकसित किया जा सकेगा. सरकार विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिये एकल ब्रांड खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नियमों में ढील देने पर विचार कर रही है.

Pakistan ने गजनवी मिसाइल का सफल परीक्षण किया

पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर बताया की पाकिस्तान ने सहत से सहत तक मार करने वाले बैलेस्टिक मिसाइल गजनवी को लॉन्च किया है. ये मिसाइल 290 किलोमीटर तक मार कर सकता है. इस मिसाइल का परीक्षण कराची के पास सोनमियानी उड़ान परीक्षण रेंज में किया गया. पाकिस्तान का नेशनल डेवलेपमेंट कॉम्प्लेक्स (NDC) पंजाब (पाकिस्तान) के फतेहजंग में है, जहां से इसे ट्रैक किया जाएगा.

बैलिस्टिक मिसाइलों का आकार बहुत बड़ा होता है. वे बहुत भारी वज़न का बम ले जाने में सक्षम होते हैं. बैलिस्टिक मिसाइल को छोड़े जाने से पहले ही नष्ट किया जा सकता है. लेकिन बैलिस्टिक मिसाइल एक बार छूट जाने के बाद उन्हें नष्ट करना आसान नहीं होता. गुजरात में सभी बंदरगाहों को अलर्ट पर रखा गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर फिट इंडिया मूवमेंटकी शुरुआत की

प्रधानमंत्री मोदी इस मूवमेंट का शुभारंभ दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम से किया. इसका अभियान का मुख्य उदेश्य देश में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. सरकार इस अभियान को स्वच्छता अभियान की तर्ज पर आगे बढ़ाएगी. देश में हर साल 29 अगस्त को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन हॉकी के महान जादूगर ध्यानचंद का जन्मदिन भी है.

इस अभियान के तहत स्कूल-कॉलेजों में फिजिकल एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाएगा. स्कूलों और कॉलेजों में खेल-कूद की सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी. इस अभियान के तहत प्रत्येक कॉलेज और विश्वविद्यालय को 15 दिवसीय फिटनेस प्लान भी तैयार करना होगा. इस प्लान को बाकायदा उन्हें अपने कॉलेज या विश्वविद्यालय के पोर्टल, वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.

करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News