टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 30 जुलाई 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से एशियाई विकास बैंक और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
ADB ने कोविड-19 के प्रतिरोध के लिए भारत को 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अनुदान किया मंजूर
बैंक ने कोविड-19 महामारी के लिए भारत की आपातकालीन प्रतिक्रिया का समर्थन करने के लिए यह अनुदान प्रदान किया है. ADB के एक बयान के अनुसार, यह नया अनुदान भारत सरकार को अपनी कोविड-19 प्रतिक्रिया को मजबूत करने में ADB के मौजूदा समर्थन का पूरक है.
एशियाई विकास बैंक के अनुसार, इस अनुदान की सहायता से भारत को अपनी रोग निगरानी क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी और इससे कोविड - 19 की प्रारंभिक पहचान, उपचार और संपर्क ट्रेसिंग में भी मदद मिलेगी. इसे अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों से और ज्यादा बल मिलेगा.
अनलॉक 3.0: जारी हुआ गाइडलाइंस, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
केंद्र सरकार ने 29 जुलाई 2020 को अनलॉक-3 की गाइडलाइंस जारी की दी गई हैं. इसमें स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, मॉल को खोले जाने की इजाजत नहीं दी गई हैं. सरकार ने कोरोना वायरस के कारण 25 मार्च 2020 से लागू लॉकडाउन के बाद से पहली बार योग संस्थानों और जिम को 05 अगस्त से खुलने की अनुमति दी है.
गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनलॉक 3 दिशा-निर्देशों में 15 अगस्त को देश भर में मनाये जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोहों के आयोजन की छूट दी है. हालांकि समारोह के दौरान सामाजिक दूरी, अन्य जरूरी स्वास्थ्य सम्बन्धी निर्देशों एवं गृह मंत्रालय द्वारा ही 27 जुलाई 2020 को अलग से जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय किया गया
कैबिनेट बैठक के बाद एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने नई शिक्षा नीति के बार में विस्तार से बताया. इससे पहले 01 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने नई शिक्षा नीति के मसौदे की समीक्षा की थी.
नई शिक्षा नीति पर पिछले लगभग पांच सालों से काम चल रहा था. इसरो के पूर्व प्रमुख के. कस्तूरीरंगन की अगुवाई वाली एक उच्चस्तरीय कमेटी ने इसे अंतिम रूप दिया. नई शिक्षा नीति में गैर हिंदी भाषी राज्यों में हिंदी अनिवार्य किए जाने का उल्लेख नहीं है. नई एजुकेशन पॉलिसी में केंद्र सरकार द्वारा नया पाठ्यक्रम तैयार करने का भी प्रस्ताव रखा गया है.
अमेरिकी कांग्रेस कमेटी ने गांधी, मार्टिन लूथर किंग जूनियर की विरासत को बढ़ावा देने हेतु बिल पास किया
भारतीय-अमेरिकी सांसद अमी बेरा द्वारा अनुमोदित ‘गांधी-किंग एक्सचेंज एक्ट’ को सदन की विदेश मामलों की समिति ने पारित किया. इस विधेयक में महात्मा गांधी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर के काम और विरासतों का अध्ययन करने हेतु अमेरिका तथा भारत के बीच आदान-प्रदान की पहल करने का प्रावधान है.
प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि जैसे महात्मा गांधी, मार्टिन लूथर किंग ने समाज के लिए कार्य किया, वैसे ही जॉन लेविस ने समाज के लिए कार्य किया है. ऐसे में ये आवश्यक है कि हम आने वाली पीढ़ी को इनके संबंध में बताएं. इस प्रस्ताव के तहत अब दोनों देशों की सरकार की ओर से राष्ट्रीय पाठ्यक्रम में दोनों हस्तियों के बारे में पढ़ाया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation