टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 09 नवंबर 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से कमला हैरिस और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
डेनमार्क की सरकार ने डेढ़ करोड़ मिंक को मारने का दिया आदेश, जानें वजह
डेनमार्क की सरकार ने देश में प्रत्येक मिंक को मारने का फैसला किया है ताकि मनुष्यों में उत्परिवर्तित कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. यूरोप में कोरोना की लहर को देखते हुए इटली, स्पेन, ब्रिटेन समेत कई देशों ने फिर से पाबंदियां लगा दी हैं, जबकि कई अन्य देश भी लॉकडाउन की ओर अग्रसर हैं.
डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन ने 04 नवंबर 2020 को बताया कि यह निर्णय भारी मन से लिया गया है, क्योंकि स्वास्थ्य अधिकारियों की सिफारिशों के आधार पर यह कदम उठाना जरूरी था. प्रधानमंत्री फ्रेडरिकसेन ने बताया की जानलेवा कोरोना वायरस ने मिंक में उत्परिवर्तित कर गया है.
कमला हैरिस ने रचा इतिहास, बनीं अमेरिका की पहली महिला व पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति
डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति उम्मीदवार भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुई हैं. कमला हैरिस संयुक्त राज्य अमेरिका की उप-राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला हैं. हैरिस संयुक्त राज्य अमेरिका में दूसरे सबसे बड़े पद के लिए भी चुनी जाने वाली पहली अश्वेत व्यक्ति हैं. वे कार्यालय संभालने वाली पहली भारतीय अमेरिकी और एशियाई अमेरिकी भी होंगी.
कमला हैरिस की मां मूल रूप से भारतीय और पिता जमैका के हैं. पहली बार किसी भारतीय मूल तथा अश्वेत महिला को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना गया था. हैरिस का जन्म 20 अक्टूबर 1964 को कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में हुआ था.
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में 614 करोड़ की 30 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण
प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में किये गये कृषि सुधारों का सीधा लाभ किसानों को मिलने वाला है और इन सुधारों के जरिए अन्नदाताओं की कड़ी मेहनत से होने वाले लाभों का बड़ा हिस्सा हड़प जाने वाले बिचौलियों को सिस्टम से दूर किया जा सकेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्मार्ट काशी की नींव रखी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले छह साल में वाराणसी में विभिन्न क्षेत्रों में विकास के कई काम हुए हैं जिससे इस ऐतिहासिक नगरी को नयी पहचान मिल रही है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में बनारस में अभूतपूर्व काम हुआ है और अब वह पूरे पूर्वांचल क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का केंद्र बनता जा रहा है.
इसरो ने PSLV C49 से 10 उपग्रहों को किया लॉन्च
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बताया कि सभी नौ ग्राहक उपग्रह सफलतापूर्वक अपनी कक्षा में अलग हो गए और इंजेक्ट किए गए हैं. साल 2020 में इसरो का पहला अंतरिक्ष कार्यक्रम है. 10 उपग्रहों में 9 विदेशी उपग्रह हैं, जबकि 10 उपग्रहों में 1 भारत का उपग्रह है.
भारत ने एडवांस्ड उपग्रह EOS-01 लॉन्च किया, उपग्रह EOS-01 में बेहद शक्तिशाली रडार है, रडार हर मौसम में पृथ्वी पर नजर रखने में सक्षम है. रडार बादलों के बीच भी साफ तस्वीर लेने में सक्षम है. साथ ही खेती, भूगर्भ शास्त्र, तटों की निगरानी में मददगार होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation