टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 11 दिसंबर 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से संयुक्त अरब अमीरात और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
इजरायल के साथ पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित किया मोरक्को, जानें विस्तार से
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बहरीन और सूडान ने इजरायल के साथ दशकों पुरानी दुश्मनी को भुलाकर शांति समझौता किया है. मध्य पूर्व के देश इजरायल के लिए इस साल घटनाक्रम तेजी से बदला है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दोनों घटनाक्रमों की तरह इस बार भी इस मामले में इसकी घोषणा की है.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मोरक्को के साथ समझौते को ऐतिहासिक करार दिया है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस समय दोनों देशों के लोगों के बीच अच्छे संबंध हैं. वहीं, मोरक्को ने भी इस समझौते की पुष्टि करते हुए इसे एक बड़ा कदम बताया है.
Walmart की 2027 तक भारत से 10 अरब डॉलर का निर्यात करने की योजना
वालमार्ट ने भारत को वैश्विक बाजारों के लिए मैन्यूफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित करने की सरकार की नीति के समर्थन में यह घोषणा की है. इस लक्ष्य को पाने में वालमार्ट भारतीय बाजार से उत्पादों की खरीद के कार्यक्रमों को भी गति देगी. निर्यात के संपूर्ण लक्ष्य की सोर्सिंग कंपनी घरेलू बाजार से ही करेगी.
भारत से होने वाले अपने निर्यात में तेजी लाने के लिए वालमार्ट घरेलू स्तर पर सप्लाई चेन को और मजबूत बनाएगी. इसके लिए मौजूदा निर्यातकों को बढ़ावा देने के साथ निर्यात की क्षमता वाले नए व्यवसायों की मदद की जाएगी. कंपनी की इस प्रतिबद्धता से भारत में सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) को बढ़ावा मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार में सोन नदी पर कोईलवर पुल का किया उद्घाटन, जानिए इसके खास बातें
सोन नदी पर 158 वर्षों बाद बिहार को नये पुल की सौगात मिली है. इस पुल के निर्माण पर 266 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है. इस पुल के बन जाने के बाद पुराने कोइलवर पुल पर जाम से मुक्ति मिलगी. साथ ही मध्य व दक्षिण बिहार में यातायात सुगम हो जाएगा.
नए पुल के बन जाने से पुराने कोईलवर पुल पर लगने वाले नियमित जाम से ट्रैफिक को मुक्ति मिलेगी. एनएच-30 कॉरिडोर के पटना से भोजपुर, बक्सर, छपरा, मोहनिया एवं बलिया का यातायात सुगम हो जाएगा. यह स्वर्णिम चतुर्भुज की सड़क तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के जरिए देश के अन्य हिस्से से सीधे जुड़ जाएगा.
अमेरिका में कांग्रेशनल प्रोग्रेसिव कॉकस की अध्यक्ष बनीं प्रमिला जयपाल
भारत के चेन्नई में जन्मीं प्रमिला जयपाल को 09 दिसंबर 2020 को सीपीसी का अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने कहा कि सीपीसी रंगभेद को खत्म करने, गरीबी और असमानता को मिटाने जैसे कामों को प्रमुखता देगा और देश में परिवर्तन लाने का मार्ग प्रशस्त करेगा.
बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमिला जयपाल ने वाशिंगटन राज्य के सातवें कांग्रेस निर्वाचन क्षेत्र से रिपब्लिक पार्टी के क्रेग केल्लर को 70 प्रतिशत मतों से मात दी है. प्रमिला जयपाल हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुई हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation