हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 04 अक्टूबर 2021

Oct 6, 2021, 13:20 IST

Top Hindi Current Affairs Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-उत्तर प्रदेश सरकार, विश्व पशु दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Top Hindi Current Affairs Quiz 04 October 2021
Top Hindi Current Affairs Quiz 04 October 2021

Top Hindi Current Affairs Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-उत्तर प्रदेश सरकार, विश्व पशु दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में किस अभिनेत्री को "एक जिला एक उत्पाद" (ओडीओपी) का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है?
a.    कांगना रनौत
b.    करिश्मा कपूर
c.    माधुरी दीक्षित
d.    कैटरीना कैफ

2. भारत और किस देश ने 04 अक्टूबर 2021 को उस देश के पूर्वी जिले अम्पारा में काम्बैट ट्रेनिंग स्कूल में 12 दिवसीय मेगा सैन्य अभ्यास शुरू किया?
a.    नेपाल
b.    रूस
c.    श्रीलंका
d.    जापान

3. विश्व पशु दिवस (World Animal Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    12 मार्च
c.    25 मई
d.    4 अक्टूबर

4. केंद्र सरकार ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के कितने जिलों को सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम के तहत अगले छह महीने के लिए ‘अशांत’ घोषित कर दिया है?
a.    पांच
b.    तीन
c.    सात
d.    आठ

5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने बोतल बंद पानी पर 01 जनवरी 2022 से बैन लगाने की घोषणा की है?
a.    सिक्किम
b.    बिहार
c.    पंजाब
d.    तमिलनाडु

6. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किस प्रसिद्ध कलाकार का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a.    दिलीप जोशी (जेठालाल)
b.    तन्मय वकारिया (बागा)
c.    घनश्याम नायक (नट्टू काका)
d.    समय शाह (गोगी)

7. निम्न में से किस राज्य में व्यापक रूप से उत्पादित किए जाने वाले चावल की एक खास किस्म वाडा कोलम (Wada kolam) को जीआई टैग दिया गया है?
a.    तमिलनाडु
b.    महाराष्ट्र
c.    पंजाब
d.    असम

8. भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने 01 अक्टूबर, 2021 को एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है?
a.    रजत पदक
b.    स्वर्ण पदक
c.    कांस्य पदक
d.    इनमें से कोई नहीं

उत्तर-

1. a. कांगना रनौत
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में फिल्म अभिनेत्री कांगना रनौत (Kangana Ranaut) को "एक जिला एक उत्पाद" (ओडीओपी) का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. एक जिला एक उत्पाद योजना (ODOP) को प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश के स्वदेशी और विशिष्ट उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए शुरू की गयी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलों में पारंपरिक शिल्प एवं लघु उद्यमों के संरक्षण के लिए और उसमें अधिक से अधिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से लॉन्च किया था.

2. c. श्रीलंका
भारत और श्रीलंका ने 04 अक्टूबर 2021 को श्रीलंका के पूर्वी जिले अम्पारा में काम्बैट ट्रेनिंग स्कूल में 12 दिवसीय मेगा सैन्य अभ्यास शुरू किया. दोनों देशों के बीच अभ्यास का फोकस आतंकवाद विरोधी सहयोग को बढ़ाने पर होगा. बताया जा रहा है कि इस सैन्य अभ्यास के बाद से दोनों देशों के बीच के रिश्तों में मजबूती आएगी. इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच करीबी संबंध और अंतर-संचालनीयता बढ़ाना तथा चरमपंथ और आतंकवाद रोधी अभियानों में बेहतर प्रक्रियाओं को साझा करना है.

3. d. 4 अक्टूबर
विश्वभर में 04 अक्टूबर को विश्व पशु दिवस (World Animal Day) मनाया जाता है. वर्ल्ड एनिमल डे (Animal Day) का मुख्य उद्देश्य विलुप्त हुए प्राणियों की रक्षा करना और मानव से उनके संबंधों को मजबूत करना है. इस विशेष दिन को मानने का उद्देश्य दुनिया भर के जानवरों की स्थिति में सुधार लाने और उसे बेहतर बनाना है.

4. b. तीन
केंद्र सरकार ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के तीन जिलों को उग्रवादी गतिविधियों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम के तहत अगले छह महीने के लिए ‘अशांत’ घोषित कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में जारी अधिसूचना 01 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक प्रभावी होगी. यह फैसला सुरक्षा हालात में सुधार के मद्देनजर लिया गया है.

5. a. सिक्किम
सिक्किम ने पर्यावरण संरक्षण की तरफ़ एक बड़ा क़दम उठाया है. सिक्कीम में 01 जनवरी, 2022 से  वॉटर बॉटल यानी बोतलबंद पानी पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. इससे पहले इस राज्य ने बांस के बोतल का प्रयोग किया था. जो काफी सफ़ल रहा था. सिक्कीम पर्यावरण को बचाने के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रहा है.

6. c. घनश्याम नायक (नट्टू काका)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रसिद्ध कलाकार घनश्याम नायक (नट्टू काका) का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. घनश्याम नायक का जन्म 12 मई, 1944 को हुआ था. वे पिछले काफी समय से बीमार थे और कैंसर से जंग लड़ रहे थे. घनश्याम नायक सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी अपने अभिनय से सभी को इंप्रेस कर चुके हैं. वे साल 1960 में आशोक कुमार की फिल्म मासूम में चाइल्ड एक्टर के तौर पर नजर आए थे. इसके बाद वे बेटा, तिरंगा, आंखें, लाडला, क्रांतिवीर, आंदोलन, बरसात, माफिया, चाहत, इश्क, चाइना गेट, तेरे नाम और खाकी समेत कई फिल्मों हा हिस्सा रहे.

7. b. महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के पालघर जिले के वाडा में व्यापक रूप से उत्पादित किए जाने वाले चावल की एक खास किस्म वाडा कोलम (Wada kolam) को जीआई टैग दिया गया है. वाडा कोलम चावल को सामान्य तौर पर जिनी या झिनी चावल के नाम से महाराष्ट्र में जाना जाता है. यह पालघर के वाडा तहसील में मुख्य तौर पर उगाया जाता है. इस चावल का दाना सफेद रंग का होता है.

8. c. कांस्य पदक
भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने 01 अक्टूबर, 2021 को एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया से 0-3 से हारकर कांस्य पदक जीता. यह एक द्विवार्षिक टेबल टेनिस टूर्नामेंट है. यह टूर्नामेंट 1926 से आयोजित किया जा रहा है. 1957 से, यह द्विवार्षिक रूप से आयोजित किया जाता है. इस टूर्नामेंट के तहत, पुरुष एकल, महिला एकल, महिला युगल, पुरुष युगल और मिश्रित युगल सहित पांच व्यक्तिगत स्पर्धाएं आयोजित की जाती हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News