नौ कोच वाली टैल्गो ट्रेन का 29 मई 2016 को उत्तर प्रदेश स्थित बरेली-मुरादाबाद रूट पर ट्रायल रन किया गया. यह परीक्षण ट्रेनों की गति बढ़ाने की रणनीति के हिस्से के तौर पर किया जा रहा है.
यह ट्रायल रन रेलवे डिजाईन स्टैण्डर्ड आर्गेनाईजेशन (आरडीएसओ) एवं स्पेनिश ट्रेन निर्माता टैल्गो द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कराया गया.
नौ कोच वाली टैल्गो ट्रेन 4500 एचपी के डीजल इंजन के साथ 90 किलोमीटर के ट्रैक पर चलायी गयी. इसने यह दूरी एक घंटा 10 मिनट में पूरी की.
ट्रायल रन के चरण
इसे निम्नलिखित तीन चरणों में आयोजित किया जायेगा:
• पहला चरण: बरेली-मुरादाबाद रूट
• दूसरा चरण: मथुरा-पलवल रूट
• तीसरा चरण: मुंबई-दिल्ली रूट
स्पेनिश ट्रेन - टैल्गो
• यह कम वजन वाली ट्रेन है जो अधिकतम 115 किमी प्रतिघंटे की रफ़्तार से चल सकती है.
• यह उर्जा की कम खपत करती है.
• इसे इस प्रकार से डिजाईन किया गया है जिससे यह मोड़ आने पर भी रफ़्तार कम किये बिना चल सकती है.
• इसमें दो एग्जीक्यूटिव क्लास कार, चार चेयर कार, एक कैंटीन, एक पावर कार एवं अंतिम कोच स्टाफ के सदस्यों के लिए हैं.
• इससे दिल्ली से मुंबई का सफर 12 घंटे में पूरा किया जा सकता है.
• गौरतलब है कि दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ती है जिससे यह सफर 17 घंटे में पूरा होता है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation