विश्व होमियोपैथी दिवस पर दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया

Apr 10, 2018, 18:03 IST

केन्‍द्रीय होम्‍योपैथी अनुसंधान परिषद् द्वारा डॉक्‍टर हैनीमैन को श्रद्धांजलि स्‍वरुप उनकी 263 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर विश्‍व होम्‍यौपथी दिवस पर याद किया गया.

Two-day Scientific Convention on World Homeopathy Day inaugurated in Delhi
Two-day Scientific Convention on World Homeopathy Day inaugurated in Delhi

विश्‍व होम्‍योपैथी दिवस के अवसर पर 10 और 11 अप्रैल को आयुष मंत्रालय की ओर से नई दिल्‍ली में दो दिवसीय विज्ञान सम्‍मेलन का आयोजन किया गया. इस बार सम्‍मेलन का मुख्‍य विषय नवाचार, विकास और प्रगति:  चालीस वर्षो से विज्ञान की खोज: है.

केन्‍द्रीय होम्‍योपैथी अनुसंधान परिषद् द्वारा डॉक्‍टर हैनीमैन को श्रद्धांजलि स्‍वरुप उनकी 263 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर विश्‍व होम्‍यौपथी दिवस पर याद किया गया.

विश्‍व होम्‍योपैथी दिवस

विश्‍व होम्‍योपैथी दिवस होम्‍योपैथ के जनक डाक्‍टर क्रिस्चियन फ्रेडरिक सैमुएल हैनीमन के जन्‍मदिवस के उपलक्ष्‍य में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य होम्योपैथी के क्षेत्र में अनुसंधान अवसंरचना का विकास करना है.

केन्‍द्रीय होम्‍योपैथी अनुसंधान परिषद्

  • केन्‍द्रीय होम्‍योपैथी अनुसंधान परिषद् में पिछले 40 वर्षों से जारी शोध कार्यों ने होम्योपैथी के क्षेत्र में काम कर रहे वैज्ञानिकों के लिए बेहतर भविष्य के लिए रोडमैप तैयार किया है. सम्मेलन के दौरान इसे बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित किया जाएगा.
  • परिषद की ओर से पिछले 40 वर्षों के दौरान 168 नैदानिक अनुसंधान, 40 मूल अनुसंधान, 348 दवाओं के मानकीकरण के लिए अध्ययन, 112 दवाओं की जांच तथा 106 दवाओं का नैदानिक सत्यापन किया जा चुका है.
  • इस दौरान 55 अनुसंधान प्रस्तावों की तकनीकी जांच भी की गई। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया तथा एफ्लुएंजा जैसी बिमारियों तथा इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम पर व्यापक अध्ययन भी शुरू किये गए.
  • परिषद ने होम्योपैथी के क्षेत्र में अल्प अवधि के पाठ्यक्रम भी शुरू किए हैं ताकि स्नातक-पूर्व स्तर पर छात्रों को आगे अनुसंधान के लिए प्रेरित किया जा सके.
  • इस पाठ्यक्रम के तहत छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई है.
  • इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए परिषद, होम्योपैथी में स्नातकोत्तर शिक्षा उपलब्ध कराने वाले कॉलेजों के साथ विश्व होम्योपैथी दिवस के दिन कुछ सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर करने जा रहा है.

 

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News