ट्रेविस क्लानिक ने 2 फरवरी 2017 को डोनाल्ड ट्रम्प के बिजनेस एडवायज़री काउंसिल से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की. ट्रैविस टैक्सी चलाने वाली कंपनी उबर के सीईओ भी हैं.
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अप्रवासियों के अमेरिका में आने पर नए नियमों को लागू किये जाने से विश्व भर में आलोचना हो रही है. इससे अमेरिकी प्रशासन में भी बदलाव देखने को मिल रहे हैं.
इस्तीफा देने के पश्चात् ट्रैविस ने उबर कंपनी को भेजे एक ईमेल में कहा, “राष्ट्रपति के बिजनेस एडवायजरी ग्रुप में शामिल होने का अर्थ उनके प्रत्येक एजेंडे का समर्थन करना नहीं है लेकिन इसे गलत समझा गया. अप्रवास के दूसरे रास्ते भी ढूंढे जा सकते थे.”
ट्रैविस ने यह इस्तीफ़ा उबर में उनके ही खिलाफ प्रदर्शन आरंभ होने के बाद दिया, जिसमें उनपर ट्रम्प का समर्थन करने का आरोप लगाया जा रहा था.
ट्रैविस क्लानिक ने अपने ईमेल में लिखा, “ट्रंप सरकार के आदेश द्वारा पूरे अमेरिका में मौजूद समुदायों के कई लोगों को परेशानी हो रही है, परिवारों को अलग होना पड़ रहा है, दूसरे देशों में लोग फंसे हुए हैं और ये डर बढ़ता जा रहा है कि अमेरिका अब वह जगह नहीं रही जहां अप्रवासियों का स्वागत किया जाता है.”
डोनाल्ड ट्रंप ने मुस्लिम देशों - ईरान, इराक, लीबिया, सूडान, यमन, सीरिया और सोमालिया के नागरिकों के अमेरिका में आने पर कम से कम 90 दिनों तक का प्रतिबन्ध लगाए जाने की घोषणा की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation