इंग्लैंड की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ़ कॉमन्स द्वारा 8 फरवरी 2017 को ब्रेक्सिट हेतु प्रस्ताव पारित किया गया. गौरतलब है कि ब्रेक्सिट द्वारा इंग्लैंड से स्वयं को यूरोपियन यूनियन से पृथक किया था.
इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए 494 वोट इसके पक्ष में तथा 122 इसके खिलाफ पड़े. उन संसद सदस्यों ने जिन्होंने इसके विपक्ष में वोट दिए उनमें 52 लेबर पार्टी से हैं. देश की इस बड़ी विपक्षी पार्टी के सदस्यों ने पार्टी अध्यक्ष द्वारा बिल का समर्थन किये जाने के बावजूद इसका विरोध किया.
मुख्य बिंदु
• संसद का निचला सदन प्रस्ताव के पक्ष में पहले ही अपना समर्थन दे चुका था. अंतिम मतदान संशोधन को लेकर बहस सात घंटे तक चली जिसके बाद वोटिंग की गयी.
• यह प्रस्ताव बिना किसी बदलाव के पारित कर दिया गया.
• अब इसे इंग्लैंड की पार्लियामेंट के दूसरे सदन, हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स (ऊपरी सदन) में भेजा जायेगा.
• इसे हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स में दो विकल्पों के साथ पेश किया जायेगा:
- प्रस्ताव पढ़ने के उपरांत इस पर बहस हो तथा इसे पारित कर दिया जाये.
- चुनिंदा संशोधन करने के पश्चात् इसे वापिस हाउस ऑफ़ कॉमन्स में भेज दिया जाये जहां इस पर दोबारा बहस एवं वोटिंग होनी चाहिए.
• अधिकतर मामलों में देखा गया है कि ऊपरी सदन निचले सदन को निर्णय को दोबारा जांचने के लिए आग्रह करता है.
• ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मेय द्वारा निर्धारित की गयी डेडलाइन के भीतर ही इसके कानून का रूप लेने की प्रबल संभावना है. ब्रिटिश प्रधानमन्त्री ने इस प्रस्ताव को कानून बनाने के लिए मार्च 2017 तिथि निर्धारित की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation