नवजात शिशुओं में आनुवांशिक रोगों से निपटने हेतु 'UMMID' पहल का शुभारंभ किया गया

Sep 24, 2019, 11:47 IST

UMMID के द्वारा नवजात शिशुओं के माता-पिता को जागरुक किया जायेगा और उन्हें अपने बच्चों को अनुवांशिक बीमारियों से बचाने के लिए बताया जायेगा.

UMMID Initiative
UMMID Initiative

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने UMMID - उम्मीद (वंशानुगत विकारों के उपचार एवं प्रबंधन की विलक्षण पद्धतियां) पहल का शुभारंभ किया तथा निदान (राष्ट्रीय वंशानुगत रोग प्रबंधन) केंद्रों का उद्घाटन किया. इन केन्द्रों की स्थापना के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है.

क्या है UMMID और NIDAN?

डॉ. हर्षवर्धन ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि नवजात शिशुओं में आनुवांशिक रोगों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यह पहल आरंभ की गई है. UMMID के द्वारा नवजात शिशुओं के माता-पिता को जागरुक किया जायेगा और उन्हें अपने बच्चों को अनुवांशिक बीमारियों से बचाने के लिए बताया जायेगा.

इसके साथ ही NIDAN केन्द्रों की स्थापना UMMID पहल के तहत की जाएगी. इन केन्द्रों की स्थापना के लिए देश के 115 जिलों की पहचान की गई है. इन केन्द्रों में परिजनों को काउंसलिंग, टेस्टिंग और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.  

उद्देश्य

इस अवसर पर जानकारी देते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि इस पहल से उन बच्चों की जान बचाई जा सकती है जो घातक अनुवांशिक रोगों से ग्रस्त हो जाते हैं. साथ ही, इससे सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं को सभी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा. वर्ष 2022 तक 75 नये मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे. दिल्ली, जोधपुर, हैदराबाद और कोलकाता में इन केन्द्रों ने काम करना शुरु कर दिया है. दिल्ली स्थिति लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और एयर फ़ोर्स रिसर्च सेंटर में इन केन्द्रों की स्थापना की गई है. 

करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News