रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 8 जून 2016 को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून को “ऑर्डर ऑफ फ्रेंडशिप” (order of friendship) सम्मान से सम्मानित किया.
बान को यह सम्मान शांति, दोस्ती, सहयोग और आपसी समझ को मजबूत बनाने में विशेष गुण के लिए सम्मानित किया गया.
बान की-मून के बारे में:
• बान की-मून संयुक्त राष्ट्र के आठवें और वर्तमान महासचिव हैं.
• महासचिव बनने से पहले वे दक्षिण कोरिया के विदेश मामलों के मंत्रालय में एक कैरियर राजनयिक थे.
• बान ने लोक प्रशासन में मास्टर की उपाधी हार्वर्ड विश्वविद्यालय में जॉन एफ कैनेडी सरकारी स्कूल से प्राप्त की.
• वे जनवरी 2004 से नवम्बर 2006 तक कोरिया गणराज्य के विदेश मंत्री रहे.
• वे 13 अक्टूबर 2006 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आठवें महासचिव चुने गए.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation