संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की उपमहासचिव अमीना मोहम्मद ने 12 अप्रैल 2018 को विश्वभर में खासकर भारत और कनाडा में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए सड़क सुरक्षा ट्रस्ट फंड की शुरुआत की है.
बात वैश्विक परिदृश्य के संदर्भ में करें तो सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतें एक गंभीर समस्या बन गई है.
यूएन इकोनॉमिक कमीशन फॉर यूरोप (यूएनईसीई) के मुताबिक, फंड में योगदान करने वाले प्रत्येक 1,500 डॉलर से एक जीवन को बचाया हो सकता है और 10 गंभीर चोटों को रोका जा सकता है तथा सड़क सुरक्षा में निवेश हेतु 51,000 डॉलर का लाभ उठाया जा सकता है.
उद्देश्य:
इस फंड का इस्तेमाल सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और घायलों की संख्या में कमी लाने के साथ ही सुरक्षित और सहज परिवहन प्रणाली उपलब्ध कराने में किया जाएगा.
सड़क हादसों के कारण:
हर साल सड़क हादसों के कारण करीब 13 लाख चालक, वाहन सवार और पैदल यात्रियों की मौत हो जाती है. करीब पांच करोड़ लोग घायल होते हैं. लोगों की जान की रक्षा और नुकसान की भरपाई के लिए यह फंड लांच किया जा रहा है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने रूस द्वारा लाए गए एक प्रस्ताव को भी स्वीकार किया है जिसमें सड़क दुर्घटनाओं और क्षति को कम करने के लिए कई उपाय करने का अह्वान किया गया है.
सड़क सुरक्षा का महत्व:
यह सड़क सुरक्षा 2011-20 के लिए कार्यवाही के दशक के लिए ग्लोबल प्लान के पांच स्तंभों के साथ प्रयासों का समर्थन करेगा.
• सड़क सुरक्षा प्रबंधन क्षमता को मजबूत करना
• सड़क संरचना और व्यापक परिवहन नेटवर्क की बेहतर सुरक्षा
• सड़क उपयोगकर्ताओं के बेहतर व्यवहार
• दुर्घटनाग्रस्त पोस्ट क्रैश देखभाल
• वाहनों की सुरक्षा बढ़ाना
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को राजनीति हेतु आजीवन अयोग्य घोषित किया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation