तालिबान ने दुनिया के सामने अपनी छवि सुधारने में लगे अब संयुक्त राष्ट्र के साथ भी संपर्क बढ़ाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में तालिबान के वरिष्ठ नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने 05 सितंबर 2021 को संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी से मुलाकात की.
तालिबान के वरिष्ठ नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर की यह मुलाकात काबुल स्थित देश के विदेश मंत्रालय में संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के अवर महासचिव मार्टिन ग्रिफिथ्स के साथ थी. संयुक्त राष्ट्र (UN) के मानवीय सहायता समूहों को तालिबान पूरी सुरक्षा देगा. तालिबान नेताओं ने यह वादा यूएन के प्रतिनिधि से किया है.
I met with the leadership of the Taliban to reaffirm @UN’s commitment to deliver impartial humanitarian assistance & protection to millions in need in #Afghanistan. https://t.co/CK0bO7dKhY pic.twitter.com/akB6MxOarg
— Martin Griffiths (@UNReliefChief) September 5, 2021
अफगानिस्तान में मदद जारी
संयुक्त राष्ट्र ने भी इस आश्वासन के बाद अफगानिस्तान में मदद करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतेरस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया है कि काबुल में यूएन के मानवीय सहायता के अवर महासचिव मार्टिन ग्रिफिथ्स ने तालिबान नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर से मुलाकात की है.
मानवीय सहायता पहुंचाने वाले कार्यकर्ताओं को पूरी सुरक्षा
मार्टिन ग्रिफिथ्स ने जोर देकर कहा कि मानवीय सहायता समूहों में पुरुषों के साथ महिलाओं का भी बराबर से योगदान रहता है. ऐसी स्थिति में तालिबान को सभी नागरिकों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देनी होगी. बाद में अधिकारियों ने बताया कि मानवीय सहायता पहुंचाने वाले कार्यकर्ताओं को पूरी सुरक्षा दी जाएगी.
तालिबान ने सुरक्षा देने का आश्वासन किया
एएनआइ के मुताबिक तालिबान नेताओं से मुलाकात करने के बाद यूएन के मानवीय मामलों के अवर महासचिव मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा है कि अफगानिस्तान में उनकी मदद जारी रहेगी. तालिबान ने उनके प्रत्येक कर्मचारी, वो चाहे महिला हो या पुरुष सबकी सुरक्षा करने का आश्वासन दिया है. अफगानिस्तान के मानवीय मुद्दों पर यूएन के महासचिव एंतोनियो गुतेरस 13 सितंबर को एक उच्चस्तरीय बैठक का भी आयोजन कर रहे हैं.
अफगानिस्तान पहुंचे रेड क्रॉस के प्रमुख
रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति (ICRC) के प्रमुख पीटर मौरर अफगानिस्तान की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंच गए हैं. 05 सितंबर को अफगानिस्तान पहुंचने के बाद पीटर की योजना चिकित्सा सुविधाओं और हिंसा के शिकार लोगों के लिए बनाए गए पुनर्वास केंद्रों का दौरा करने की है. आईसीआरसी प्रमुख अफगानिस्तान के स्थानीय अधिकारियों के साथ मुलाकात भी करेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation