केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 1 जुलाई 2016 को नई दिल्ली में नेशनल ग्रीन राजमार्ग मिशन (एनआरएचएम) का शुभारंभ किया. 1500 किलोमीटर लंबे राजमार्गों पर शुरुआती पौधरोपण की शुरुआत की गयी.
यह काम लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा.
नेशनल ग्रीन राजमार्ग मिशन की मुख्य विशेषताएं:
• इस मिशन के तहत सरकार की 5000 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से राष्ट्रीय राजमार्गों पर हरित शामियाना उपलब्ध कराने की योजना है.
• यह 2019 तक सड़क निर्माण पर पांच लाख करोड़ रुपए की अनुमानित लागत का 1% है.
• ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल देने के लिए इसे नरेगा से संबद्ध किया जा सकता है.
• 1,500 किलोमीटर के लिए योजना में 15,000 लोगों को रोजगार मिलेगा.
• आईओसी ने एनएच 31 को पौधारोपण व पेड़ों की देखभाल करेगा.
• 3,000 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों के पौधारोपण का काम जुलाई 2016 तक पूरा कर लिया जाएगा.
• समुदाय, किसानों, एनजीओ, निजी क्षेत्रों, सरकारी एजेंसियों और वन विभाग की भागीदारी से इको-फ्रेंडली एनएच का विकास किया जाएगा.
• इस नीति को लागू होने से न केवल बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होंगे, बल्कि आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation