केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने हाल ही में ‘समग्र शिक्षा-जल सुरक्षा’ अभियान का शुभारंभ किया. इस अभियान की शुरुआत दिल्ली कैंट स्थित केन्द्रीय विद्यालय से की गई. उन्होंने विद्यार्थियों के साथ मिलकर 350 से अधिक पौधों का रोपण किया.
इस अभियान का उद्देश्य जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए देश के 10 करोड़ से अधिक स्कूली विद्यार्थियों को साथ जोड़ना है. इस दौरान उपस्थित सभी बच्चों से एक लीटर पानी प्रतिदिन बचाने का संकल्प दिलाया गया.
समग्र शिक्षा-जल सुरक्षा अभियान के लक्ष्य
|
एक विद्यार्थी = एक दिन = एक लीटर पानी की बचत एक विद्यार्थी = एक साल = 365 लीटर पानी की बचत एक विद्यार्थी = 10 साल = 3650 लीटर पानी की बचत
|
समग्र शिक्षा-जल सुरक्षा अभियान के उद्देश्य
• स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अपने घर और विद्यालय में पानी की न्यूनतम बर्बादी और उचित मात्रा में प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना.
• बच्चों को पानी की कमी के बारे में जागरूक करना.
• विद्यार्थियों को जल संरक्षण के बारे में शिक्षित करना.
• प्राकृतिक जल संसाधनों की रक्षा करने के लिए विद्यार्थियों को सशक्त बनाना.
• प्रत्येक विद्यार्थी को प्रति दिन एक लीटर पानी बचाने में सहायता करना.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation