मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मिशन शक्ति-चरण 3 के तहत "निर्भया-एक पहल" कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान बताया कि 75,000 महिलाएं राज्य के बैंकों से जुड़ेंगी, सस्ती ब्याज दरों पर ऋण प्राप्त करेंगी और 3 महीने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत राज्य सब्सिडी का लाभ प्राप्त करेंगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन एक दूसरे के साथ जुड़े हैं. मिशन शक्ति का ये अभियान प्रदेश में इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार ने एक मिशन मोड में लिया है. मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि 2017 से पहले अराजकता का माहौल था जब परिवार अपनी बेटियों और बहनों के घर से बाहर निकलने से डरते थे.
CM Yogi Adityanath launches "Nirbhaya - Ek Pahal" programme under Mission Shakti - Phase 3 in Lucknow
— ANI UP (@ANINewsUP) September 29, 2021
"75,000 women would get connected with state banks, get loans at cheaper interest rates & get benefits of state subsidies under PM Mudra Yojana for 3 months," he says pic.twitter.com/Fy2OR8Uy1J
मिशन शक्ति अभियान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत पूरे प्रदेश में महिला पिंक बूथ स्थापित किए गए हैं. प्रदेश के सभी थानों में महिलाओं के लिए हेल्प डेस्क स्थापित की गई है. अब मिशन शक्ति के तीसरे चरण में ग्राम पंचायत स्तर पर इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि जहां भी ग्राम सचिवालय संचालित हो रहे हैं वहां एक महिला शक्ति बूथ का गठन होना चाहिए.
मिशन शक्ति फेज-3
मिशन शक्ति फेज-3 में 'निर्भया-एक पहल' कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में प्रति जनपद एक हजार महिलाओं का एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम और तीन दिवसीय कौशल क्षमता विकास प्रशिक्षण संचालित किया जाएगा. इस दौरान 75 हजार महिलाओं को लाभांवित करने की योजना है.
75 विशेष लिफाफे जारी
ओडीओपी उत्पाद के संबंध में भारतीय डाक विभाग के सहयोग से एक ही दिन व समय में प्रदेश के 75 विशेष लिफाफे जारी किए गए. यह सभी लिफाफे देश के विभिन्न डाकघरों में भेजे जाएंगे, जिससे उत्तर प्रदेश के ओडीओपी उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी.
4,50,000 लोगों को सरकारी नौकरी
सीएम योगी ने आगे कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में 4,50,000 लोगों को सरकारी नौकरी मिली है. इसी दौरान निजी क्षेत्र में 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करते हुए 1,61,00,000 नौजवानों को नौकरी से जोड़ा है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बिना सिफारिश के नौकरी मिलती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation