UPSC IAS Prelims 2019: बदले पैटर्न ने हाल किया बदहाल, कटऑफ हो सकता है 100 के अन्दर

Jun 3, 2019, 17:01 IST

आईएएस की वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का कहना है कि पेपर-I और पेपर-II में सवाल वर्ष 2018 की तुलना में कठिन थे.

UPSC IAS Prelims 2019
UPSC IAS Prelims 2019

UPSC IAS Prelims 2019:  हाल ही में संपन्न हुए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा में करेंट अफेयर्स और इकॉनमी से ज्यादा प्रश्न पूछे गए थे. प्रश्नों को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि इस बार सामान्य वर्ग का कटऑफ 100 के अंदर भी रह सकता है.

आईएएस की वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का कहना है कि पेपर-I और पेपर-II में सवाल मिले-जुले रहे. अधिकतर अभ्यर्थियों का कहना था कि वर्ष 2018 की तुलना में इस बार का प्रश्न पत्र कठिन था. पहले पेपर में अर्थशास्त्र से तो प्रश्न थे ही, राजव्यवस्था और इतिहास से भी काफी प्रश्न पूछे गए. दूसरे पेपर (CSAT) में रीज़निंग, गणित आदि से प्रश्न पूछे गए थे.

UPSC IAS Prelims 2019: एग्जाम पैटर्न

•    इस बार की परीक्षा में इतिहास से 15, राजव्यवस्था से 15, अर्थव्यवस्था से 28, भूगोल से 11, विज्ञान से 23 और समसामयिकी से आठ सवाल पूछे गए.
•    अधिकतर प्रश्न एनसीईआरटी से थे लेकिन मौजूदा घटनाओं को जोड़कर प्रश्न बनाये गए थे. लगभग 18 से 19 प्रश्न इतिहास से पूछे गये थे जिसमें छह प्रश्न एनसीईआरटी से थे.
•    सामान्य वर्ग का कटऑफ 105-110, ओबीसी का 100-105 और एससी-एसटी का कटऑफ 80-85 रहने की संभावना है.
•    सामान्य अध्ययन के पेपर का पैटर्न बदला हुआ था जिसके कारण परंपरागत पैटर्न पर तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ा.
•    इस बार बायो टेक्नोलॉजी से कई प्रश्न पूछे गए थे. पिछले कुछ वर्षों में सामान्य विज्ञान और टेक्नोलॉजी से जुड़े प्रश्नों की संख्या कम होती थी.

UPSC IAS Prelims 2019 परीक्षा की संभावित कट-ऑफ सूची

श्रेणी

पेपर-I की संभावित कट-ऑफ   (कुल अंक - 200)

सामान्य

95-105

ईडब्ल्यूएस

95-100

ओबीसी

90-100

एससी

85-95

एसटी

80-90

IAS Prelims GS Paper –II (CSAT) 2019 संभावित न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक (कुल अंक 200 में से)

अंकों का न्यूनतम प्रतिशत

33%

CSAT-2019 भी था कठिन

दूसरी पाली में हुए CSAT पेपर में भी छात्रों को कठिनाई का सामना करना पड़ा. छात्रों का मानना है कि इस बार गणित और रीजनिंग से पूछे गये सवाल पिछली बार की तुलना में कठिन थे. इस पेपर में पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है लेकिन, मेरिट सामान्य अध्ययन के पेपर से ही तय होती है.

यह भी पढ़ें: मई 2019 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News