अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के तीन आतंकियों को ब्लैकलिस्ट किया

Jun 16, 2017, 12:32 IST

इससे यह तीनों अमेरिका द्वारा विशेष रूप से बनाये गये वैश्विक आतंकवादी सूची में शामिल हो गये हैं. तीनों के अमेरिका में खाते होने की स्थिति में उन्हें पूरी तरह बंद किया जायेगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अध्यक्षता में संयुक्त राज्य अमेरिका प्रशासन ने 15 जून 2017 को इस्लामिक स्टेट के तीन वरिष्ठ सदस्यों को ब्लैकलिस्ट घोषित किया. इनमें एक ग्रुप का लीडर, भारत में प्रमुख भर्तीकर्ता तथा यूरोप में दो बड़े धमाके करने वाला लीडर शामिल है.

अमेरिकी विदेश एवं राजकोष विभाग के अनुसार तीनों ने अमेरिका के राष्ट्रीय हितों को चोट पहुंचाने देने वाले आतंकवादी हमलों को अंजाम देने जैसे खतरनाक काम किये हैं.

इससे यह तीनों अमेरिका द्वारा विशेष रूप से बनाये गये वैश्विक आतंकवादी सूची में शामिल हो गये हैं. तीनों के अमेरिका में खाते होने की स्थिति में उन्हें पूरी तरह बंद किया जायेगा तथा किसी भी अमेरिकी नागरिक को उनके साथ लेन-देन करने का अधिकार नहीं होगा. यह तीन आतंकवादी हैं:

CA eBook

ओसामा अहमद अतर

बेल्जियम और मोरक्को के नागरिक अहमद अतर को पेरिस में नवम्बर 2015 तथा मार्च 2016 में ब्रुसेल्स में आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. इन हमलों में 162 लोग मारे गये थे.

मोहम्मद शफी अरमार

इस्लामिक स्टेट द्वारा इसे भारत में अधिक से अधिक लोगों की भर्तियां करने के लिए भेजा गया था. अमेरिकी विभाग के अनुसार अरमार ने भारत से दर्जनों लोगों को भर्ती करके उन लोगों से हमले करवाए. अरमार पर भारतीय ख़ुफ़िया विभाग द्वारा भी आईएस की विभिन्न गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप लगाये जा चुके हैं.

मोहम्मद अल बिनाली


बहरीन के निवासी बिनाली को इस्लामिक स्टेट की उन विभिन्न विडियो में देखा जा सकता है जिसके माध्यम से वह युवाओं से विशेषकर पुलिस और सैनिकबलों में मौजूद युवकों से इस्लामिक स्टेट ज्वाइन करने का आग्रह कर रहा है.

इन तीनों के अतिरिक्त, अमेरिकी विदेश विभाग ने चौथे आतंकवादी उमर अल-कुबायसी (इराक का नागरिक) को भी ब्लैकलिस्ट किया है. वह इराक में मनी एक्सचेंज का बिज़नेस चलाता है. ऐसा माना जा रहा है कि कुबायसी ने 2015-16 में आईएस को 2.5 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता प्रदान की.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News