केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आइएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह को 25 अक्तूबर 2017 एस. रामास्वामी की जगह उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया. उनकी यह नियुक्ति केन्द्र में प्रतिनियुक्ति समाप्ति के बाद की गई. वह हाल ही में प्रतिनियुक्ति के बाद मूल कैडर में वापस आये हैं.
वैज्ञानिकों ने भारत में जुरासिक युग के समुद्री सरीसृप की खोज की
वर्ष 1986 बैच के आइएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह ने यहां राज्य सचिवालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया. केन्द्र में कृषि विभाग में अपर सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे उत्पल कुमार सिंह को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अनुरोध पर 23 अक्तूबर 2017 को ही उत्तराखंड के लिये कार्यमुक्त किया गया. इससे पहले, प्रमुख सचिव, कार्मिक, राधा रतूड़ी द्वारा जारी शासनादेश में उत्पल कुमार सिंह को प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किये जाने की जानकारी दी.
अब तक मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत एस रामास्वामी को उनका कार्यकाल पूरा होने से पूर्व ही पद से हटा दिया गया. वह वर्तमान में राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे. आलोक कुमार जैन के बाद रामास्वामी ऐसे दूसरे मुख्य सचिव हैं जो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाये. रामास्वामी नवंबर, 2016 में मुख्य सचिव बनाये गये थे.
सरकारी सूत्रों के अनुसार आइएएस अधिकारियों की एक लॉबी लंबे समय से मुख्यमंत्री पर रामास्वामी को हटाने का दवाब बना रही थी जिसे भाजपा के कुछ मंत्रियों का समर्थन भी हासिल था.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
उत्पल कुमार सिंह-
- उत्तराखण्ड कैडर के यूके सिंह झारखंड के निवासी हैं.
- उन्होंने एमए इतिहास और डेवलपमेंट स्टडीज आईएसएस की शिक्षा ग्रहण की.
- उत्पल कुमार सिंह प्रदेश में प्रमुख सचिव कार्मिक, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, कृषि, उद्यान, पर्यटन, गृह समेत कई विभाग संभाल चुके हैं.
- पूर्ववर्ती खंडूड़ी सरकार में वह मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव रहे.
- वह उत्तरप्रदेश में भी मुज़फ्फरनगर के जिलाधिकारी अन्य बड़े पदों पर रहे हैं.
- वर्तमान में वह केंद्रीय कृषि मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर तैनात हैं.
- उनका कार्यकाल जुलाई 2020 तक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation