बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या सिन्हा का 15 अगस्त 2019 को मुंबई में निधन हो गया. वे 71 वर्ष की थी. विद्या सिन्हा की तबीयत काफी दिन से खराब थी. उन्हें फेफड़े एवं हृदय संबंधी बीमारी के कारण निधन हो गया.
वे आखिरी बार 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' सीरियल में नजर आई थीं. उन्होंने इस सीरियल में सिकंदर की मां का रोल निभाया था. वे बासू चटर्जी निर्देशित फिल्म रजनीगंधा में अपने अभिनय से प्रसिद्धि के शिखर तक पहुंची थी.
विद्या सिन्हा के बारे में:
• विद्या सिन्हा का जन्म मुम्बई में 15 नवम्बर 1947 को हुआ था. उनके पिता प्रताप राणा एक फिल्म प्रोड्यूसर थे. वे जब 18 साल की थीं, तभी उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी.
• वे साल 2011 में आई फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में भी नजर आई थीं. उन्होंने कई फिल्मों- ‘छोटी सी बात’, ‘रजनीगंधा’, ‘पति, पत्नी और वो’ में काम किया था.
• संजीव कुमार के साथ उनका गाना 'ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाहिए' बहुत चर्चित हुआ था. उन्होंने अभी तक करीब 25 फिल्मों में काम कर चुकी थी.
• उन्होंने 'काव्यांजलि', 'जारा', 'नीम नीम शहद शहद', 'कुबूल है', 'इश्क का रंग सफेद' और 'चंद्र नंदिनी' जैसे सीरियल में भी काम किया था.
• उन्होंने साल 1974 में फिल्म 'राजा काका' से बड़े पर्दे पर कदम रखा. उन्होंने पिछले कुछ समय से छोटे पर्दे पर भी सक्रिय थीं. वे 'मिस बॉम्बे' भी रह चुकी हैं.
विद्या सिन्हा की जिंदगी तकलीफों भरी रही थी
विद्या सिन्हा ने वेंकटेश्वर अय्यर से साल 1968 में शादी कर ली. इसके बाद उन्होंने साल 1989 में एक लड़की को गोद लिया जिसका नाम जाह्नवी रखा था. साल 1996 में लंबी बीमारी के बाद वेंकटेश्वर अय्यर का निधन हो गया था. उन्होंने साल 2001 में नेताजी भीमराव सालुंखे से दूसरी शादी की थी. उन्होंने साल 2009 में सालुंखे के खिलाफ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई और उसी साल दोनों में तलाक भी हो गया था. कोर्ट ने सालुंखे को रखरखाव के लिए प्रति माह 10,000 रुपये वेतन के रूप में देने का आदेश दिया था.
यह भी पढ़ें: सुषमा स्वराज का निधन, दिग्गज हस्तियों ने जताया शोक
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी |अभी डाउनलोड करें|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation