द्वितीय विश्वयुद्ध के समाचार का ब्रेकिंग न्यूज़ देने वाली वरिष्ठ संवाददाता क्लेयर होलिंगवर्थ का 10 जनवरी 2017 को निधन हो गया. वे 105 वर्ष की थीं.
क्लेयर होलिंगवर्थ ब्रिटेन की एक युद्ध संवाददाता थीं उन्होंने ही सबसे पहले दूसरा विश्वयुद्ध आरंभ होने की ख़बर दी थी.
क्लेयर होलिंगवर्थ
• उन्होंने ही सबसे पहले पोलैंड में जर्मन सेनाओं को जबरन घुसते देखकर द्वितीय विश्वयुद्ध आरंभ होने की खबर दी थी.
• क्लेयर ने वर्ष 1939 में द डेली टेलीग्राफ से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर आरंभ किया था.
• उन्होंने अपनी पहली नौकरी के सप्ताह भर में यह खबर दी थी कि जर्मनी के सैकड़ों टैंक पोलैंड की सीमा पर खड़े देखे गये.
• उन्होंने फिलिस्तीन, वियतनाम, अल्जीरिया, चीन और अदन में भी संघर्ष की रिपोर्टिग की.
• वर्ष 1946 में जब वे इकोनॉमिस्ट और आब्जर्वर में संवाददाता थीं तो उन्हें एक बार जेरूसलम रुकना पड़ा जहां उनके होटल पर बमबारी होने लगी.
• वर्ष 1972 में वे टेलीग्राफ की पहली संवाददाता बनीं जिन्होंने बीजिंग में रिपोर्टिंग की.
• उन्होंने चीन की सांस्कृतिक क्रांति के दौरान भी चीन से रिपोर्टिंग की थी.
• इसके बाद वे रक्षा संवाददता के तौर पर इंग्लैंड लौट गयीं एवं वहां से हांगकांग जाकर रिपोर्टिंग करने लगीं.
• उन्हें महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा ऑफिसर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर उपाधि से सम्मानित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation