कांग्रेस नेता और तेलंगाना से राज्यसभा सदस्य पलवई गोवर्धन रेड्डी का 9 जून 2017 को हिमाचल प्रदेश में कुल्लू यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया.
वे 80 साल के थे. गोवर्धन रेड्डी एक संसदीय समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे.
पी गोवर्धन रेड्डी के बारे में:
• पलवई गोवर्धन रेड्डी का जन्म 19 नवंबर 1936 को आंध्र प्रदेश के महबूबनगर में हुआ था.
• वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता रहे हैं और तेलंगाना से राज्यसभा के सांसद थे.
• रेड्डी वर्ष 2012 से राज्यसभा के एक सक्रिय और सम्मानित सदस्य थे.
• वे वर्ष 1967-72, वर्ष 1972-78, वर्ष 1978-83, वर्ष 1983-85 और वर्ष 1999-2004 में आंध्र प्रदेश विधानसभा में बतौर विधायक चुने गए.
• वे वर्ष 2007-09 की अवधि के दौरान विधान परिषद के सदस्य थे.
• उन्होंने विवेकावर्धिनी कॉलेज, उस्मानिया यूनिवर्सिटी से अपनी बीए पूरी की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation