पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रियरंजन दासमुंशी का 20 नवंबर 2017 को निधन हो गया है. वह पिछले नौ साल से कोमा में थे तथा वे 72 वर्ष के थे.
कांग्रेसी नेता प्रियरंजन दास मुंशी ने राजधानी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली. वे वर्ष 2008 में दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें उस वक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था जब उन्हें दिल के दौरे के साथ लकवा हो गया था.
उनके मस्तिष्क में रक्त का स्त्राव भी नहीं हो पा रहा था. मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक उनके शरीर के तंत्र ने काम करना बंद कर दिया था. हालांकि वह मशीन के सहारे सांस ले रहे थे, उनके गले से होते हुए पेट तक एक ट्रेचोस्टॉमी ट्यूब लगाई गई थी जिसके जरिए वह सांस ले रहे थे.
प्रियरंजन दासमुंशी
• उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन में कई अहम पद संभाले थे.
• प्रियरंजन दासमुंशी का जन्म 13 नवंबर, 1945 को हुआ था, और वह पहली बार वर्ष 1971 में दक्षिणी कोलकाता लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे.
• उन्हें वर्ष 1985 में पहली बार राजीव गांधी मंत्रिमंडल में मंत्रिपद सौंपा गया था.
• उनकी पत्नी दीपा दासमुंशी पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट से लोकसभा सांसद हैं.
• प्रियरंजन दासमुंशी अंतिम बार वर्ष 2004 में रायगंज सीट से ही लोकसभा चुनाव लड़कर जीते थे.
यह भी पढ़ें: भारत के पूर्व क्रिकेटर एजी मिल्खा सिंह का निधन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation