भारत-चीन विवाद: गलवान घाटी के पास भारत-चीन के सैनिकों में हिंसक झड़प

Jun 22, 2020, 19:20 IST

भारत और चीन के बीच मई महीने की शुरुआत से ही लद्दाख बॉर्डर के पास तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था.

Violent Face Off Between Indian And Chinese Troops In Galwan Valley in Hindi
Violent Face Off Between Indian And Chinese Troops In Galwan Valley in Hindi

भारत और चीन के बीच पिछले काफी समय से लद्दाख में जारी विवाद अब और भी गहरा गया है. पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन (India China Faceoff) के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. गलवान घाटी में सेनाओं को पीछे करने की कवायद के दौरान बीती रात हिंसक झड़प हो गई. लद्दाख सीमा (Ladakh Lac Border) पर भारत और चीन (India China rift) के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए. 

बताया जा रहा है कि केवल भारत की तरफ ही नहीं बल्कि चीन की तरफ भी कुछ सैनिकों को चोट पहुंची है. बताया जा रहा है कि लाठी डंडे और पत्थरों से लड़ाई हुई, जिसमें दोनों ओर के सैनिक मारे गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देर शाम सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट कमेटी की बैठक बुलाकर हालात का जायजा लिया.

लंबे समय से चल रही थी बातचीत की कोशिश

भारत और चीन के बीच मई महीने की शुरुआत से ही लद्दाख बॉर्डर के पास तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था. चीनी सैनिकों ने भारत द्वारा तय की गई LAC को पार कर लिया था और पेंगोंग झील, गलवान घाटी के पास आ गए थे. चीन की तरफ से यहां पर करीब पांच हजार सैनिकों को तैनात किया गया था, इसके अतिरिक्त सैन्य सामान भी इकट्ठा किया गया था.

53 साल के बाद हिंसा

भारत-चीन सीमा पर ​दोनों देशों की सेनाओं के बीच 53 साल के बाद बात हिंसा तक पहुंची है. इससे पहले 20 अक्टूबर 1975 को अरुणाचल प्रदेश के तुलुंग ला में असम राइफल की पैट्रोलिंग पार्टी पर एम्बुश लगाकर हमला किया था. इसमें भारत के 4 जवान शहीद हुए थे.

राजनाथ सिंह ने ली बैठक

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टॉफ़ जनरल बिपिन रावत, तीनों सेना प्रमुख और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की है.

गलवान घाटी पर दोनों देशों के बीच कैसे शुरू हुआ विवाद

भारत और चीन के सैनिकों के बीच 5 मई 2020 को पहली बार पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में हिंसक झड़प हुई थी. इसके बाद दोनों देशों के सैनिक दो और बार आपस में भिड़े थे. इस विवाद को खत्म करने के लिए सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर लगातार बातचीत जारी थी. दोनों देशों के बीच अपने-अपने स्तर पर कई बार बातचीत हुई लेकिन चीन के दोहरे रवैये के चलते सैनिकों की 10 से ज्यादा बार की बातचीत बेनतीजा रह चुकी हैं.

लगभग 3,500 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) भारत और चीन के बीच सीमा है. एलएसी पर लद्दाख और उत्तरी सिक्किम में अनेक क्षेत्रों में भारत और चीन दोनों की सेनाओं ने हाल ही में सैन्य निर्माण किए हैं. इससे गतिरोध की दो अलग-अलग घटनाओं के दो हफ्ते बाद भी दोनों के बीच तनाव बढ़ने और दोनों के रुख में सख्ती का साफ संकेत मिलता है. गलवान वैली भारत चीन के लद्दाख सीमा रेखा का इलाक़ा है.

डोकलाम का मुद्दा

डोकलाम एक विवादित पहाड़ी इलाक़ा है जिस पर चीन और भूटान दोनों ही अपना दावा जताते हैं. मई 2017 में भारत ने चीन की 'वन बेल्ट वन रोड' परियोजना का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था. इसके बाद जून महीने में रॉयल भूटान आर्मी ने डाकोला के डोकलाम इलाक़े में सड़क बना रहे चीनी सैनिकों को रोका. भूटान ने नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास में इस पर प्रतिरोध जताया. इसके बाद चीन ने भारतीय सेना पर सड़क निर्माण में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया, चीन ने कहा कि सड़क निर्माण का काम उसके अपने इलाक़े में हो रहा है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News