भारतीय कप्तान विराट कोहली किसी एक दशक (दस वर्ष) में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गये हैं. विराट कोहली ने तीनों प्रारूपों में मिलाकर 20,502 रन बनाये हैं. विराट कोहली ने 20 हजार रन बनाकर इतिहास रच दिया है.
विराट कोहली ने यह उपलब्धि वेस्टइंडीज के विरुद्ध 14 अगस्त 2019 को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने 43वीं शतकीय पारी के दौरान हासिल की. विराट कोहली ने टेस्ट तथा टी20 अंतरराष्ट्रीय में साल 2010 में पदार्पण किया था. उन्होंने वनडे में साल 2008 में ही पदार्पण किया था.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड टुटा
एक दशक में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के रिकार्ड में विराट कोहली के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नंबर आता है. रिकी पोंटिंग ने 2000 के दशक में 18,962 रन बनाये थे. दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर जाक कैलिस इस मामले में तीसरे नंबर पर आते है. उन्होंने 2000 के दशक में 16,777 रन बनाये थे.
विराट कोहली सबसे तेज 10 हजार रन भी पूरे किए
विराट कोहली (Virat Kohli) ने बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से दस हजार रन भी पूरे किए. विराट कोहली ने 176 पारियों में ये कारनामा किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड रिकी पॉन्टिंग के नाम था जिन्होंने इसे 225 पारियों में अंजाम दिया था.
विराट कोहली का वेस्टइंडीज में शतकों की हैट्रिक
विराट कोहली ने इस वनडे सीरीज में लगातार दूसरा वनडे शतक लगाया लेकिन ये उनका वेस्टइंडीज में लगातार तीसरा शतक है. विराट कोहली ने साल 2017 में किंग्सटन वनडे में भी नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने इसके बाद त्रिनिडाड में लगातार दो वनडे में दो शतक ठोके. वे वेस्टइंडीज में लगातार तीन वनडे शतक ठोकने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने दूसरे और तीसरे मुकाबले में बहुत ही अच्छा बल्लेबाजी की. विराट कोहली ने दूसरे मैच में 125 गेंद पर 120 रन की पारी खेली थी. विराट कोहली ने तीसरे और आखिरी मुकाबले में 99 गेंद पर 114 रन की पारी खेली.
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी |अभी डाउनलोड करें|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation