विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में देश के सबसे सफल कप्तान बन गये हैं. उन्होंने यह कामयाबी वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में 257 रनों की जीत के साथ दर्ज की.
भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज को दो टेस्ट की सीरीज में 2-0 से हरा दिया. भारत ने एंटिगा में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में 318 रन के अंतर से जीत दर्ज की थी. विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान बन गये है.
विराट कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान
विराट कोहली के कप्तानी में भारत ने 28 टेस्ट मैच जीता है. विराट कोहली ने इस जीत के साथ ही सबसे अधिक टेस्ट मैच जीतने के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 48 टेस्ट मैचों में 28 टेस्ट मैच जीत दर्ज की है. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 60 टेस्ट मैचों में से 27 में जीत दर्ज की थी.
भारत हेतु सबसे ज्यादा टेस्ट जीते | ||
कप्तान | टेस्ट मैच | टेस्ट मैच में जीत |
विराट कोहली | 48 | 28 |
एमएस धोनी | 60 | 27 |
सौरव गांगुली | 49 | 21 |
मोहम्मद अजहरुद्दीन | 47 | 14 |
विराट कोहली की कप्तानी में भारत अब तक केवल 10 टेस्ट मैच हारा है. जबकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम को 18 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. इस सूची में सौरव गांगुली तीसरे स्थान पर तथा मोहम्मद अजहरूद्दीन चौथे स्थान पर हैं.
विराट कोहली ने विदेश में अपने रिकॉर्ड को और अच्छा किया
विराट कोहली ने जमैका टेस्ट में जीत के साथ ही बतौर कप्तान विदेशी सरजमीं पर अपने रिकॉर्ड को और अच्छा कर लिया है. विराट कोहली एंटिगा में जीत हासिल करते ही सौरव गांगुली को पछाड़कर विदेश में सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान बन गए थे. विराट कोहली ने जमैका में 257 रनों के जीत के साथ ही विदेश में बतौर कप्तान 27 मैच में 13 मैच में जीत दर्ज की हैं. जबकि सौरव गांगुली विदेश में बतौर कप्तान 28 टेस्ट मैच में से 11 टेस्ट जीतने में सफल हुए थे.
भारत हेतु विदेश में सबसे सफल कप्तान | ||
कप्तान | टेस्ट मैच | टेस्ट मैच में जीत |
विराट कोहली | 27 | 13 |
सौरव गांगुली | 28 | 11 |
एमएस धोनी | 30 | 06 |
राहुल द्रविड़ | 17 | 05 |
विराट कोहली साल 2014 में टेस्ट कप्तान बने थे
महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2014 ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट से कप्तानी छोड़ दी थी. विराट कोहली को इसके बाद भारतीय टेस्ट कप्तान का नेतृत्व सौंपा गया था. भारत ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी. दोनों देशों के बीच 71 साल के टेस्ट इतिहास में भारत की ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पहली टेस्ट सीरीज जीत थी.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में 50 कैच करने वाले सबसे तेज़ भारतीय विकेटकीपर
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation